रायडीह (गुमला) : रायडीह प्रखंड के बांसडीह गांव में बुधवार को भाजपा की जनसभा हुई. इसमें मुख्य अतिथि केंद्रीय आदिवासी मामले के मंत्री अर्जुन मुंडा शामिल हुए. हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद भाजपाइयों ने उनका स्वागत किया. साथ ही परसा पंचायत के महिला मंडल की सदस्यों ने उन्हें कार्यक्रम स्थल लाया.
श्री मुंडा ने कहा कि मैं यहां आपसे निवेदन करने आया हूं कि आप अपना मतदान अवश्य करें. आपका मतदान ही आपके भविष्य के फैसला करेगा. मुझे पूरे देश में 10 करोड़ आदिवासियों की देखरेख करने के लिए मंत्री चुना गया है, जिसमें हमारी प्रकृति भी आती है. हमारी संस्कृति व प्रकृति को अपने जीवन में बचाये रखना है.
आदिवासियों की संस्कृति व प्रकृति ही उनकी पहचान है. जनजातियों के जीवन स्तर को कैसे ऊंचा किया जाये, इस पर पहल की जा रही है. क्षेत्र में सड़क की समस्या है, इसे सरकार बनते ही दूर किया जायेगा. आपके गुमला विधानसभा क्षेत्र से युवा, कर्मठ एवं लगनशील प्रत्याशी मिशिर कुजूर को पार्टी ने टिकट दिया है.
इसे भारी बहुमत से विजयी बनायें. वहीं सरकार की अन्य योजनाएं आयुष्मान भारत, उज्ज्वला योजना, सीएम किसान आशीर्वाद योजना, जन-धन योजना, पीएम आवास सहित कई योजनाओं की जानकारी विस्तार पूर्वक दी. भाजपा प्रत्याशी मिशिर कुजूर ने कहा कि मैं नेता नहीं, आपका बेटा बन कर आया हूं. मैं रायडीह प्रखंड का बेटा हूं. मुझे भारी मतों से विजयी बनाये.
मौके पर विजय मिश्र, भुवनेश्वर प्रसाद साहू, अमरमनी उरांव, शैल मिश्र, राम प्रसाद साहू, गजाधर सिंह, जगदीश सिंह, शक्ति साहू, कमलेश झा, प्रेम प्रसाद, ब्रजेश लाल, अली हसन खान, मांगू उरांव, पुनित लाल, हिमांशु गुप्ता, संतोष गुप्ता, तौहिद आलम सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.