गुमला : गुमला, सिसई व बिशुनपुर विधानसभा सीट में इसबार दिलचस्प मुकाबला होगा. रिजल्ट भी चौंकाने वाला हो सकता है. हालांकि जीत का ख्वाब देखने वालों के लिए भी बुरी खबर है. क्योंकि इसबार कई ऐसे निर्दलीय उम्मीदवार हैं, जो वोट काट कर किसी की खुशी को गम में बदल सकते हैं.
खास कर गुमला विधानसभा सीट से झामुमो व भाजपा का वोट काटने के लिए कई निर्दलीय उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जो चुनावी खेल व जीत के मंसूबों पर पानी फेर सकते हैं. भाजपा में भीतरघात भी होने का डर है. क्योंकि गुमला सीट से चुनाव लड़ने का ख्वाब देख रहे कई उम्मीदवारों को टिकट नहीं मिला है.
जिस कारण गुमला में भाजपा के अंदर भीतरघात की आशंका ज्यादा बनी हुई है. ऐसे अभी वोटिंग का समय है. प्रचार का भी समय है. मान-मनौवल का भी पूरा समय है. इतने समय में समीकरण बनते व बिगड़ते रहेंगे, इसलिए अभी कौन जीतेगा कौन हारेगा, कहा नहीं जा सकता. परंतु उम्मीदवार जो जीत का ख्वाब देख रहे हैं, उन्हें अपने आजू-बाजू झांकते हुए चुनाव प्रचार करना होगा. कहीं आजू-बाजू में घूमने वाले सबसे बड़े हितैषी बन कर खेल न बिगाड़ दें.