जारी(गुमला) : जारी थाना क्षेत्र के भिखमपुर लावा नदी से पुलिस ने एक अज्ञात शव बरामद किया. शव किसी युवक का है, जिसकी उम्र 28 से 30 वर्ष के बीच है. समाचार लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो पायी थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. पुलिस ने आशंका प्रकट की है कि युवक नशे में होगा और गहरे पानी में चले जाने से उसकी मौत हो गयी होगी. मृतक भूरा रंग का पैंट व सफेद रंग का टी शर्ट पहने हुए है.
उसके टी शर्ट में पीएम कौशल विकास योजना लिखा हुआ है. इसे देख कर लोगों ने कहा कि आसपास के ही किसी गांव का युवक हो सकता है. घटना के संबंध में बताया गया कि रविवार की शाम कुछ लोग नदी के आसपास मवेशियों को चरा रहे थे. इसी बीच उन्होंने नदी मेंं शव देखा. परंतु डर से किसी ने इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी. वहीं सोमवार की सुबह मछली मारने आये कुछ युवकों ने शव को देखा, फिर उनलोगों ने गांव आकर इसकी सूचना दी.
जरडा मुखिया ने इसकी सूचना जारी थाना को दी. इसके पश्चात जारी थानेदार नरेंद्र कुमार शर्मा दल बल के साथ पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. थानेदार ने कहा कि पानी में डूबने व पत्थर पर चोट लगने से इसकी मौत हुई है. इसकी पहचान के लिए प्रयास किया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जायेगी.