गुमला : गुमला शहर के चेटर रोड सिनेमा हॉल निवासी शनि राम ने गुमला थाना में चार नामजद सहित तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें इनलोगों पर शराब मांगने का आरोप लगाते हुए मारपीट करने का केस दर्ज कराया है. दर्ज केस में महली खड़िया, चंदन, सुचित खड़िया व प्रकाश खड़िया […]
गुमला : गुमला शहर के चेटर रोड सिनेमा हॉल निवासी शनि राम ने गुमला थाना में चार नामजद सहित तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें इनलोगों पर शराब मांगने का आरोप लगाते हुए मारपीट करने का केस दर्ज कराया है. दर्ज केस में महली खड़िया, चंदन, सुचित खड़िया व प्रकाश खड़िया पर नामजद केस दर्ज कराया है.
वहीं तीन अज्ञात हैं. दर्ज केस में कहा है कि छह नवंबर की रात 10 बजे मैं, सेल्समेन आकाश कुमार वर्मा व सुरेश साहू शराब दुकान में थे. उसी समय तीन बाइक पर सवार होकर सात लोग आये. उन्होंने एक आरएस बैरल सलेक्ट का फुल व बीयर की मांग की, जिसकी कीमत 1390 रुपये है.
पैसा मांगने पर उन्होंने नहीं देने की बात कहते हुए खींच कर मारपीट करने लगे. मारपीट होने पर तीनाें स्टाॅफ दुकान बंद कर भाग गये. इसके बाद पता चला कि जिन लोगों मारपीट की है, उनकी वहां के कुछ लोगों से भी लड़ाई हुई थी. वहीं से भागे थे. वहीं चंदन कुमार ने गुमला थाना में आवेदन सौंप कर बंटी गुप्ता, छोटू कसेरा व शनि राम पर शराब दुकान में शराब खरीदने जाने पर गाली गलौज करते हुए मारपीट करने का केस दर्ज कराया है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर उपरोक्त तीनों को गिरफतार कर जेल भेज दिया. दर्ज केस में कहा कि मैं, प्रकाश उरांव, महली खड़िया व सूरज उरांव शराब दुकान शराब लेने गये थे. मैंने आरएस सलेक्ट का फुल बोतल मांगा, तो देखा कि उसकी कीमत काफी है. तो मैंने आरएस का हाफ बोतल मांग कर एक बियर मांगा. इतने में आकाश वर्मा ने गाली गलौज करते हुए अपने उपरोक्त दो साथियों के साथ हमलोगों के साथ मारपीट की, जिससे सूरज उरांव गंभीर रूप से घायल हो गया.