28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

24 घंटे के अंदर पुलिस को मिली सफलता

गुमला : कामडारा थाना क्षेत्र के मुरुमकेला गांव में पूर्व जमींदार संजय सिंह के खेत में झंडा गाड़ने व घर पर पोस्टर साटने में शामिल दो उग्रवादियों को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया. झंडा गाड़ने व पोस्टर साटने की सूचना के बाद बुधवार की अहले सुबह पुलिस मुरूमकेला गांव पहुंच कर […]

गुमला : कामडारा थाना क्षेत्र के मुरुमकेला गांव में पूर्व जमींदार संजय सिंह के खेत में झंडा गाड़ने व घर पर पोस्टर साटने में शामिल दो उग्रवादियों को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया. झंडा गाड़ने व पोस्टर साटने की सूचना के बाद बुधवार की अहले सुबह पुलिस मुरूमकेला गांव पहुंच कर झंडा व पोस्टर को बरामद कर लिया था. इसके बाद से लगातार पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चला रही थी.

एसडीपीओ दीपक कुमार ने बसिया थाना में पत्रकार वार्ता में कहा कि झंडा गाड़ने व पोस्टर साटने में दो उग्रवादी आये थे. दोनों पकड़े गये हैं. पुलिस बुधवार की सुबह गांव पहुंच कर जब ग्रामीणों से पूछताछ की, तो पता चला कि एक व्यक्ति को झंडा गाड़ कर भागते देखा गया था. इसके बाद पुलिस ने अनुसंधान के साथ झंडा गाड़ने वाले उग्रवादी की खोज की.
पुलिस ने सबसे पहले मुरुमकेला गांव के अक्षय सिंह को पकड़ा. उससे पूछताछ की गयी, तो उसने जगरनाथ साहू का नाम बताया. जगरनाथ को भी पकड़ा गया. दोनों से पूछताछ में इन लोगों ने स्वीकार किया गया पीएलएफआई के तिलकेश्वर गोप के कहने पर इन लोगों ने स्व संजय सिंह के खेत व घर में झंडा पोस्टर साटा था. उन्होंने बताया कि अन्य उग्रवादियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है.
पीएलएमआई जैसे संगठन से निबटने के लिए पुलिस तो कार्रवाई करेगी ही. इसके लिए जनता भी सहयोग करें. कहीं भी कोई सूचना मिले, तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दें, ताकि पुलिस तुरंत कार्रवाई कर सके. दोनों उग्रवादियों को पकड़ने में इंस्पेक्टर बैजू उरांव, बसिया थाना प्रभारी राधेश्याम राम, कामडारा थाना प्रभारी अशोक कुमार सहित पुलिस जवान थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें