बिशुनपुर : जवाहर नवोदय विद्यालय मसरिया घाघरा के सातवीं कक्षा के छात्र प्रिंस वर्मा के लापता होने के 24 घंटे के बाद भी कोई सुराग नहीं मिलने से गुस्साये परिजन व ग्रामीणों ने सोमवार को तीन घंटे तक नेतरहाट-रांची मार्ग बिशुनपुर प्रखंड मुख्यालय के समीप जाम रखा. परिजन छात्र को खोजने की मांग पुलिस प्रशासन से कर रहे थे. जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी.
24 घंटे के बाद भी प्रिंस के नहीं मिलने से परिजन अपहरण व किसी अनहोनी घटना की आशंका प्रकट कर रहे थे. परिजनों का आरोप है कि 24 घंटे तक पुलिस प्रिंस को ढूंढ़ने में कोई प्रयास नहीं किया, जिस कारण उसका अब तक कोई पता नहीं चल पाया है.
मजबूरन सोमवार को सड़क पर उतरना पड़ा है. वहीं ग्रामीणों ने पुलिस को मोहलत देते हुए कहा कि अगर मंगलवार की दोपहर तक प्रिंस का कोई सुराग नहीं मिलता है, तो पांच नवंबर को बिशुनपुर प्रखंड बंद रहेगा. वहीं सड़क जाम कर नारेबाजी की जायेगी. इधर, सड़क जाम की सूचना के बाद बिशुनपुर पुलिस हरकत में आयी. जाम स्थल पर पुलिस अधिकारी पहुंचे और लोगों को समझाया. पुलिस द्वारा हर संभव प्रिंस को ढूंढ़ने का प्रयास किये जाने के आश्वासन के बाद सड़क जाम हटाया गया.