28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र के अपहरण की आशंका, छात्र को ढूंढने की मांग को लेकर तीन घंटे सड़क जाम

दुर्जय पासवान, गुमला जवाहर नवोदय विद्यालय मसरिया घाघरा के सातवीं कक्षा के छात्र प्रिंस वर्मा के लापता होने के 24 घंटे के बाद भी कोई सुराग नहीं मिलने से आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों ने सोमवार को तीन घंटे तक नेतरहाट व रांची मार्ग को बिशुनपुर प्रखंड मुख्यालय के समीप जाम कर दिया. परिजन लापता छात्र […]

दुर्जय पासवान, गुमला

जवाहर नवोदय विद्यालय मसरिया घाघरा के सातवीं कक्षा के छात्र प्रिंस वर्मा के लापता होने के 24 घंटे के बाद भी कोई सुराग नहीं मिलने से आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों ने सोमवार को तीन घंटे तक नेतरहाट व रांची मार्ग को बिशुनपुर प्रखंड मुख्यालय के समीप जाम कर दिया. परिजन लापता छात्र को खोजने की मांग पुलिस प्रशासन से कर रहे थे. जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी.

24 घंटे के बाद भी प्रिंस के नहीं मिलने से परिजन अपहरण व किसी अनहोनी घटना की आशंका प्रकट कर रहे थे. परिजनों का आरोप है कि 24 घंटे तक पुलिस प्रिंस को ढूंढने में कोई प्रयास नहीं किया. जिस कारण उसका अब तक कोई पता नहीं चल पाया है. इसी कारण से सोमवार को सड़क जाम किया गया है.

वहीं, ग्रामीणों ने पुलिस को मोहलत देते हुए कहा कि अगर मंगलवार की दोपहर तक प्रिंस का कोई सुराग नहीं मिलता है, तो पांच नवंबर को बिशुनपुर प्रखंड बंद रहेगा. सड़क जाम भी किया जायेगा. इधर, सड़क जाम की सूचना के बाद बिशुनपुर पुलिस हरकत में आयी. जाम स्थल पर पुलिस अधिकारी पहुंचे और लोगों को समझाया. पुलिस द्वारा हर संभव प्रयास प्रिंस को ढूंढने का आश्वासन देने के बाद सड़क जाम हटाया गया.

बेटे के गायब होने से परिजन परेशान

बिशुनपुर थाना क्षेत्र के नवागढ़ सेरका निवासी कुंदन वर्मा का 13 वर्षीय पुत्र प्रिंस वर्मा रविवार की दोपहर तीन बजे से गायब है. परिजनों ने लगातार प्रिंस की खोजबीन की. परंतु उसका कुछ पता नहीं चल सका. प्रशासन से भी प्रिंस की खोजने की गुहार परिजन लगा चुके हैं. प्रिंस के पिता कुंदन वर्मा ने बताया कि मेरा 13 वर्षीय बेटा जवाहर नवोदय विद्यालय घाघरा के सातवीं कक्षा का छात्र है. छठ महापर्व की छुट्टी के दौरान घर आया था. रविवार दोपहर दो बजे से अपने भाईयों के साथ था. फिर वह अचानक न जाने कहां चला गया.

पिता ने बताया कि प्रिंस एक सीधा साधा लड़का है. ना ही उसकी किसी से दोस्ती है और ना ही दुश्मनी. परंतु अचानक छात्र का गायब होना प्रखंडवासियों के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है. हालांकि कुंदन वर्मा के द्वारा बिशुनपुर थाना में लिखित आवेदन सौंपकर अपने बेटे को ढूंढ निकालने की गुहार लगायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें