पालकोट(गुमला) :पालकोट प्रखंड की कोलेंग पंचायत स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय चीरोडीह स्कूल खुल गया है. शनिवार को शिक्षक स्कूल पहुंचे और पहले की तरह बच्चों को पढ़ाया. मध्याह्न भोजन भी बना. शिक्षकों ने निर्धारित समय पर बच्चों को पढ़ाया. ज्ञात हो कि प्रभात खबर में समाचार छपने के बाद गुमला पुलिस हरकत में आयी.
इसके बाद पुलिस ने स्कूल खुलवाने की पहल शुरू की. एसडीपीओ दीपक कुमार ने बताया कि जैसे ही पता चला कि कुछ शरारती तत्वों ने लेवी की मांग शिक्षकों से की है. इससे भयभीत होकर शिक्षक स्कूल नहीं जा रहे हैं और स्कूल में बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है. इस मामले में शिक्षक द्वारा थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.
इसके बाद मैं खुद गांव जाकर ग्रामीण व शिक्षकों के साथ बैठक की. गांव के लोग स्कूल खुलवाने के लिए तैयार हैं. इसके बाद शिक्षकों से बात कर स्कूल खुलवा दिया गया है. अब लगातार स्कूल का संचालन होगा. साथ ही जिन शरारती तत्वों द्वारा स्कूल के शिक्षक को परेशान किया जा रहा है, उन सभी की पहचान कर ली गयी है. पुलिस सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजेगी. एसडीपीओ ने कहा है कि पुलिस हर समय लोगों की मदद के लिए है.