बसिया : रांची-सिमडेगा राजकीय उच्च पथ संख्या तीन में बिना अनुमति के बनाये गये ठोकर अब लोगों के लिए जानलेवा हो चुके हैं. ज्ञात हो कि अभी कुछ दिन पूर्व इस पथ के खूंटी-कोलेबिरा सड़क का जीर्णोधार व चौड़ीकरण किया गया है. जिस कारण वाहनों की गति काफी तेज हो गयी है. आये दिन छोटी-बड़ी दुर्घटना होती आ रही है. इसको देखते हुए बगैर किसी अनुमति के बनाये गये ठोकर भी दुर्घटना को आमंत्रित कर रहे है.
इस मार्ग पर अवैध रूप से बनाये गये लौंगा गांव स्थित एक बेतरतीब ठोकर से गत रविवार को गिरने से कोनबीर मोहरी कॉलोनी स्थित विनय आइंद को सिर में चोट लगी थी. जिसके बाद रांची में इलाज के दौरान शुक्रवार को उक्त युवक की मौत हो गयी. इसी ठोकर से थाने में कार्यरत महिला आरक्षी पहले ही घायल हो चुकी है, जबकि ऐसे दर्जनों मामले यहां दर्ज किये जा चुके हैं.