गुमला : डीएवी गुमला में गणित के शिक्षक अभिजीत झा ने प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय एजुकेशन आइकॉन अवार्ड प्राप्त किया. उन्हें बेस्ट मैथेमेटिक्स टीचर ऑफ द ईयर का अवार्ड एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया है. अभिजीत झा, जो व्यस्तता के कारण नयी दिल्ली में 24 अगस्त को पुरस्कार वितरण समारोह में उपस्थित नहीं हो सके, गुरुवार को उन्होंने उक्त पुरस्कार प्राप्त किया है.
श्री झा ने कहा कि कड़ी मेहनत और ईमानदारी किसी भी सफलता की कुंजी है. टेक्प्रोलैब्ज द्वारा एजुकेशन आइकॉन अवार्ड उन प्रतिष्ठित हस्तियों को दिया जाता है, जिन्होंने अपने सराहनीय प्रयासों से एक बेहतर दुनिया को तराशा है. ज्ञात हो कि श्री झा सिल्वर जोन, नयी दिल्ली द्वारा सिल्वर जोन एजुकेशनल एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किये जा चुके हैं. फोटोग्राफी में उन्होंने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में कई पुरस्कार प्राप्त किये हैं. उनकी दो पुस्तक आरोहण व मांदर बजता है को काफी प्रशंसा मिली है. अवार्ड समारोह में कई देशों के शिक्षाविदों ने भाग लिया.