बसिया(गुमला) : बसिया थाना क्षेत्र के लौंगा पुल पर गुरुवार को दिन के करीब तीन बजे मंत्री यात्री बस पलटने से बस में सवार दो दर्जन यात्री घायल हो गये. सभी घायलों को स्थानीय लोगों व एंबुलेंस की सहायता से रेफरल अस्पताल बसिया लाकर भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद रूस्तम कुमार, आसमा […]
बसिया(गुमला) : बसिया थाना क्षेत्र के लौंगा पुल पर गुरुवार को दिन के करीब तीन बजे मंत्री यात्री बस पलटने से बस में सवार दो दर्जन यात्री घायल हो गये. सभी घायलों को स्थानीय लोगों व एंबुलेंस की सहायता से रेफरल अस्पताल बसिया लाकर भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद रूस्तम कुमार, आसमा बेक व लीलावती देवी को बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने रिम्स रेफर कर दिया.
घटना के संबंध में घायलों ने बताया कि बस राउरकेला से रांची जा रही थी. लौंगा पुल के समीप गाय को बचाने के क्रम में बस पुल पर पलट गयी. इस घटना में दो गाय बस के नीचे दब कर मर गयी. घटना की सूचना मिलते ही बसिया पुलिस घटना स्थल पहुंच कर घायलों की मदद की. वहीं एसडीओ सौरभ कुमार, बीडीओ विजय नाथ मिश्र अस्पताल पहुंच कर घायलों का हाल चाल लिया.
घायलों के नाम: घायलों में कोयनारटोली निवासी रूस्तम कुमार (12), कलिगा निवासी आसमा बेक (22), डोयेगेर रनिया निवासी लीलावती देवी (40), खाजालोया पाकरटोली बुधो देवी (50), मनारी देवी (50), रनिया प्रतिमा कुमारी (12), खूंटी मीना खातून(45), अनवर खान (40) कौशल प्रवीण (6) लौवाकेरा निवासी मधुसूदन बिझिया (45), गराई मीरा देवी (35), सिमडेगा दारीगढ़ा निवासी मंजूला डुंगडुंग (30), तैसेरा सिमडेगा निवासी मंजू देवी (35), लौवाकेरा निवासी रेखा कुमारी (8) अंगराबारी निवासी मगदली प्रधान (25), अरुण देवी (35) भागीडेरा निवासी घुरन इंदवार (16) है.