।। दुर्जय पासवान ।।
मृतकों में बघिमा गांव के झोलाछाप डॉक्टर दुलारचंद लकड़ा (70) व सुशील एक्का (37) शामिल हैं, जबकि सुदर्शन केरकेट्टा (45) और ड्राइवर सुनील साहू (23) गंभीर रूप से घायल हैं.
घटना के संबंध में ड्राइवर सुनील साहू ने बताया कि वे लोग डॉक्टर दुलारचंद का बेटा को लाने के लिए गुमला जा रहा रहे थे. डॉक्टर दुलारचंद सुबह-सुबह उसके घर आये और बोले कि मेरे बेटे की दिमागी हालत ठीक नहीं है. वह गुमला में भटक रहा है. उसको घर लाना है.
सुनील ने बताया, उसके बाद वह तैयार होकर गाड़ी निकालकर सभी लोगों के साथ गुमला जाने लगा. इसी दौरान सेमरा जंगल के समीप रोड पार कर रहे एक व्यक्ति को बचाने के क्रम में गाड़ी अनियंत्रित हो गयी और सड़क किनारे स्थित महुआ के पेड़ से टकरा गयी.
सुनील ने बताया, घटना के बाद उसी ने 108 नंबर पर संपर्क कर एंबुलेंस को बुलाया और सभी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. घटना के बाद मौके पर पालकोट पुलिस भी पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त कार को अपने कब्जे में ले लिया.