पालकोट :पालकोट प्रखंड के घोड़लता गुफा के समीप विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल की बैठक हुई. मौके पर पालकोट प्रखंड के लिए संगठन विस्तार करते हुए समिति का पुनर्गठन किया गया. संगठन को मजबूत कर राम मंदिर निर्माण हो, इसके लिए संकल्प लिया गया. वहीं गुमला क्षेत्र में जितने भी बूचड़खानें अवैध रूप से चल रहे हैं, प्रशासन से जल्द से जल्द बंद करवाने की मांग की गयी.
वक्ताओं ने कहा कि गो तस्करी जैसे मामले गुमला जिले में बहुत ज्यादा हैं. ऐसी समस्या को संगठन से मिल कर खत्म करने की जरूरत है. बैठक में जिला मंत्री केशव चंद्र साय, जिला संयोजक बजरंग दल मुकेश सिंह, बजरंग दल के नगर सह संयोजक अनूप लाल, सुरक्षा प्रमुख शिवा गुप्ता, गुमला संयोजक रवींद्र सिंह, सह मंत्री मनोज वर्मा, साप्ताहिक मिलन प्रमुख आकाश कसेरा, पालकोट संयोजक सुजीत गुप्ता, सुरक्षा प्रमुख राजेश गुप्ता, अखाड़ा प्रमुख राकेश कसेरा, गौरक्षा प्रमुख सचिन केसरी, विद्यार्थी प्रमुख अविनाश केसरी, साप्ताहिक मिलन प्रमुख पीतांबर साहू, अशोक साहू, प्रदीप सिंह, अशोक कुमार, शंकर साहू, आर्यन कुमार, दीपक, रोहित कुमार, विजय गुप्ता, अभिमन्यु पाठक, चंदन कुमार, सोनल राज, राजेश राम, रुपेश ठाकुर सहित कई लोग उपस्थित थे.