23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरीब बच्‍चे के लिए टेली संवाद बना वरदान, शिक्षा से वंचित आकाश को मिला स्कूल में दाखिला

।। दुर्जय पासवान ।। गुमला : अतिउग्रवाद प्रभावित चैनपुर ब्लॉक के बेन्दोरा ग्राम निवासी आकाश उरांव एक गरीब परिवार का बच्चा है. लेकिन गरीबी उसकी पढ़ाई में कभी बाधा नहीं बनी. वह मन लगाकर अपनी पढ़ाई संत पॉल मध्य विद्यालय टोंगो में कर रहा था. बिना किसी चिंता व फिक्र के आकाश स्कूल के अन्य […]

।। दुर्जय पासवान ।।

गुमला : अतिउग्रवाद प्रभावित चैनपुर ब्लॉक के बेन्दोरा ग्राम निवासी आकाश उरांव एक गरीब परिवार का बच्चा है. लेकिन गरीबी उसकी पढ़ाई में कभी बाधा नहीं बनी. वह मन लगाकर अपनी पढ़ाई संत पॉल मध्य विद्यालय टोंगो में कर रहा था. बिना किसी चिंता व फिक्र के आकाश स्कूल के अन्य क्रियाकलापों में भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेता था.चाहे पढ़ाई हो या खेलकूद, स्कूल में सबकी जुबान पर आकश का ही नाम होता.

लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था, परिवार का लालन-पालन करने वाले पिता संतोष उरांव की हत्या दो माह पूर्व गांव के ही एक व्यक्ति ने कर दी. पिता की मृत्यु के बाद परिवार की स्थिति बहुत ही खराब हो गयी.अब परिवार की सारी जिम्मेवारी उसकी मां कुंवाईर देवी की कंधे पर आ गयी. परिवार चलाने के लिए कुंवाईर देवी ने कई प्रयास किये, लेकिन वो विफल रही. अंततः घर की स्थिति सुधारने और बच्चों का पेट पालने के लिए उसे कुली का काम करना पड़. मां की यह हालत देख आकाश स्कूल जाना छोड़ दिया और काम में हाथ बंटाने लगा.

ऐसी परीस्थिति में एक गरीब परिवार के लिए टेलीसंवाद एक वरदान साबित हुआ. कुंवाईर देवी को उनके शुभचिंतकों व परिजनों द्वारा टेली संवाद के बारे बताया गया. मालूम हो कि टेलीसंवाद एक टेलीफोनिक कार्यक्रम है, जो मुख्यमंत्री के आदेशानुसार जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय द्वारा उनके सभागार में आयोजित किया जाता है.इस कार्यक्रम में प्रत्येक सप्ताह जिले के भिन्न-भिन्न विभागों से आये पदाधिकारी आम जनता से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं को सुनते व उसका समाधान करते हैं.

10 जुलाई 2019 को साप्ताहिक टेलीसंवाद में शिक्षा विभाग गुमला के अधिकारियों से कुंवाईर देवी ने अपनी समस्याओं को साझा किया और बच्चे की पढ़ाई के लिए गुहार लगायी.शिक्षा विभाग के अधिकारी जयगोविंद सिंह ने परिस्थिति को देखते हुए आकाश की आगे की पढ़ाई अच्छे स्कूल में कराने का आश्वासन दिया. एडीपीआरओ अंकित द्विवेदी ने बताया कि एक सप्ताह के भीतर शिक्षा विभाग ने आश्वासन को पूर्ण करते हुए उसका नामांकन आवासीय विद्यालय इंद्रधनुष स्कूल सिसई में लेने का आदेश स्कूल के प्रधानाध्यापिका मीना साहू को दिया गया. अब आकाश, स्कूल में दाखिला लेकर चिंता मुक्त आगे की पढ़ाई कर रहा है तथा इस योजना एवं कार्यक्रम से उसकी मां कुंवाईर देवी भी बहुत ही खुश है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें