24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विषाक्त मीट खाने से दो की मौत, 10 लोग पीड़ित

घाघरा(गुमला) : खस्सी का विषाक्त मीट खाने से घाघरा प्रखंड स्थित चपका पंचायत के ढिढौली कटहल टोली गांव के जेठु उरांव व पचा उराइन की मौत हो गयी, जबकि 10 लोग बीमार हैं. मृतक जेठू उरांव का 10 वर्षीय पुत्र पवन उरांव व मृतका पचा उराइन का पति नागो उरांव (65) की स्थिति गंभीर है. […]

घाघरा(गुमला) : खस्सी का विषाक्त मीट खाने से घाघरा प्रखंड स्थित चपका पंचायत के ढिढौली कटहल टोली गांव के जेठु उरांव व पचा उराइन की मौत हो गयी, जबकि 10 लोग बीमार हैं. मृतक जेठू उरांव का 10 वर्षीय पुत्र पवन उरांव व मृतका पचा उराइन का पति नागो उरांव (65) की स्थिति गंभीर है. दोनों का इलाज गुमला सदर अस्पताल में चल रहा है.

इन लोगों के अलावा गांव के ही महेश लोहरा (55), पूजा लोहरा (5), दिनेश लोहरा (35), दीनबंधु लोहरा (28), विजय उरांव, नागो राव (50), नारायण उरांव, बुद्धनी देवी ने भी खस्सी का मीट खाया था. ये लोग भी बीमार हुए थे, परंतु इलाज के बाद इन लोगों की स्थिति ठीक है. घटना बुधवार की शाम की है.
बताया गया कि गांव के दिलपा उरांव के खेत में मकई की फसल में अत्यधिक रसायन का प्रयोग किया गया था. बुधवार को गांव के रामकेश्वर साहू का खस्सी चरते हुए दिलपा उरांव के खेत में लगी मकई की फसल को खा लिया, जिससे खस्सी की मौत हो गयी. खस्सी की मौत की जानकारी होने पर रामकेश्वर साहू मृत खस्सी को अपने घर ले आया. इसी दौरान जेठू उरांव व उसका पुत्र नारायण उरांव खस्सी को अपने घर ले गये, जहां उन्होंने मरे खस्सी का मीट बनाने के बाद गांव के पचा उराइन समेत अन्य ग्रामीणों को खस्सी खाने के लिए दिया.
खस्सी खाने के बाद सभी सो गये. रात्रि तीन बजे सभी लोगों को दस्त व उल्टी होने लगी. इसी क्रम में सुबह करीब चार बजे जेठू उरांव की मौत उसके घर में हो गयी. ग्रामीणों ने पीड़ितों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाघरा लाया, जहां से अन्य लोगों को गुमला रेफर किया गया. गुमला लाने के क्रम में गुरुवार को पचा उराइन की टोटो के समीप मौत हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें