गुमला : सिसई प्रखंड के पुसो थाना क्षेत्र के सहीजाना बाला घाट के समीप चार ट्रैक्टर में अवैध रूप से बालू लोड करने के मामले में चारों ट्रैक्टर के चालक व उनके मालिकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, सहीजाना बालू घाट में अवैध रूप से बालू लोड करने की सूचना पर सोमवार को छापामारी की गयी थी, लेकिन चारों ट्रैक्टर के चालक वहां से भाग निकले. इसके बाद पुलिस ने चारों ट्रैक्टर को जब्त कर पुसो थाना ले गयी थी.