27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवक की शिकायत पर सीएम गंभीर, कार्रवाई का दिया निर्देश

गुमला : डुमरी प्रखंड, जहां सांसद सुदर्शन भगत व विधायक शिवशंकर उरांव का पैतृक घर है. लेकिन इस क्षेत्र की जनता वर्षों से जलमीनार का पानी पीने को तरस रही हैं. यहां तक कि प्रसिद्ध टांगीनाथ धाम तक जाने के लिए दो किमी खराब सड़क से होकर श्रद्धालुओं को गुजरना पड़ता है. स्थानीय लोगों ने […]

गुमला : डुमरी प्रखंड, जहां सांसद सुदर्शन भगत व विधायक शिवशंकर उरांव का पैतृक घर है. लेकिन इस क्षेत्र की जनता वर्षों से जलमीनार का पानी पीने को तरस रही हैं. यहां तक कि प्रसिद्ध टांगीनाथ धाम तक जाने के लिए दो किमी खराब सड़क से होकर श्रद्धालुओं को गुजरना पड़ता है. स्थानीय लोगों ने कई बार प्रशासन व यहां के नेताओं से समस्या दूर करने की मांग की, लेकिन किसी ने पहल नहीं की.

यहां तक कि पीएचइडी को दर्जनों बार समस्या बतायी गयी, लेकिन विभाग के कार्यपालक अभियंता ने इसमें रुचि नहीं दिखायी. डुमरी प्रखंड की इन दो समस्याओं को लेकर स्थानीय युवक अभिषेक कुमार ने मुख्यमंत्री जनसंवाद में शिकायत की है. दर्ज शिकायत में अभिषेक ने कहा है कि डुमरी प्रखंड के मंझगांव में प्राचीन टांगीनाथ धाम है, लेकिन टांगीनाथ धाम तक जाने वाली सड़क खराब है.

इस कारण श्रद्धालुओं को मंदिर तक जाने में कठिनाई होती है. सड़क के अलावा प्रखंड में जलमीनार बनी हुई है, लेकिन वर्षों से इस जलमीनार से डुमरी प्रखंड की जनता को पानी नहीं मिल रहा है. अब माॅनसून आ गया. इस गर्मी में भी लोग पानी के लिए तरसते रहे, परंतु किसी ने कोई पहल नहीं की. लोग जहां-तहां से पानी की जुगाड़ कर प्यास बुझाते हैं. अभिषेक की इस शिकायत पर मुख्यमंत्री जनसंवाद गंभीर हुआ है. सीएम ने पथ निर्माण विभाग व पीएचइडी को निर्देश दिया है कि सड़क व पानी की समस्या को दूर करे.

साथ ही दोनों विभाग से सड़क व पानी के संबंध में रिपोर्ट मांगी है. इधर, अभिषेक ने प्रभात खबर से कहा है कि जब कोई नेता समस्या दूर करने में नाकाम साबित होता है, तो आम जनता को अपनी समस्या दूर करने के लिए खुद आगे आना पड़ता है. मैंने जनता की समस्या को देखते हुए इन दोनों मुद्दों की मुख्यमंत्री जनसंवाद में शिकायत की थी, जिसपर सीएम जनसंवाद ने दोनों विभाग को कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें