गुमला/घाघरा : जिला परिवहन विभाग गुमला ने गुरुवार को गुमला के केओ कॉलेज के समीप वाहन जांच अभियान चलाया. इस दौरान डीटीओ जे रजा ने कई छोटे-बड़े वाहनों के कागजात, ड्राइविंग लाइसेंस, ड्रिंक एंड ड्राइव, ओवर लोडिंग आदि की जांच की.
जांच के क्रम में 20 बाइक, छह टेंपों व तीन ट्रक चालकों से वाहन से संबंधित कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाने के कारण सभी लोगों से 36 हजार 600 रुपये जुर्माना वसूला गया. वहीं डीटीओ ने वाहन में वाहन संबंधित सभी प्रकार के कागजात साथ में लेकर चलने की नसीहत दी. साथ ही सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया.
वाहन जांच अभियान में सड़क सुरक्षा के पीआइयू सदस्य रवि कुमार, मंटू रवानी व पुलिस बल के जवान शामिल थे. इसके अलावा घाघरा थाना के समीप एएसआइ गफ्फार अंसारी के नेतृत्व में वाहन जांच अभियान चलाया गया. जांच के क्रम में कई लोगों से हेलमेट व कागजात की कमी को लेकर जुर्माना काटा गया. साथ ही कई वाहनों को जब्त कर थाना लाया गया. एएसआइ ने बताया कि जिला परिवहन विभाग गुमला से चालान कटने के बाद वाहन छोड़ा जायेगा.