बसिया : थाना क्षेत्र के किंदिरकेला निवासी सागर खान उर्फ साका (25) को बसिया पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस संबंध में थानेदार राधेश्याम राम ने बताया कि साका के खिलाफ कोलेबिरा व बसिया थाना में कई मामले दर्ज हैं. साका को वर्ष 2017 के मई माह में कोलेबिरा थाना क्षेत्र में दुष्कर्म […]
बसिया : थाना क्षेत्र के किंदिरकेला निवासी सागर खान उर्फ साका (25) को बसिया पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस संबंध में थानेदार राधेश्याम राम ने बताया कि साका के खिलाफ कोलेबिरा व बसिया थाना में कई मामले दर्ज हैं. साका को वर्ष 2017 के मई माह में कोलेबिरा थाना क्षेत्र में दुष्कर्म केस में जेल भेज गया था.
मई 2018 में जेल से छूटने के बाद गांव में रह कर बैल, बकरी चोरी करने का काम करता था. इसके बाद किंदिरकेला गांव के ही साजिद खान एवं ललताब खान उर्फ सरवर खान के साथ मिल कर एक गिरोह बनाया. गिरोह में शामिल लोगों ने कलिगा से आरया तक बनने वाली सड़क के संवेदक से लेवी की मांग की.
संवेदक द्वारा लेवी नहीं देने पर आठ दिसंबर 2108 को साका के बड़े भाई जो सीआरपीएफ में कार्यरत है, उसी की बाइक को लेकर सड़क निर्माण करा रहे कर्मियों के पास पहुंचे और लेवी की रकम मांगी. लेवी नहीं देने पर उन लोगों के साथ मारपीट कर लेवी की रकम शीघ्र पहुंचाने की धमकी देकर उनसे चार मोबाइल लूट लिये. जिसमें एक साजिद खान व एक सरवर खान ने रखा, जबकि दो मोबाइल साका ने रखा. इसके बाद जब शाम को पुलिस गांव गयी, तो पुलिस के डर से मोबाइल पहाड़ के नीचे एक गड्ढे में छिपा दिया.
गिरफ्तार अपराधी साका ने पत्रकारों को बताया कि दो मई को कलिगा से अपने गांव किंदिरकेला जाने के क्रम में पतुर गांव के करीब पुलिस को आता देख मैं भागने लगा और गांव की मस्जिद के पास अपनी बाइक छोड़ कर एक घर में छिप गया था, लेकिन पुलिस कर्मियों ने उसे पकड़ लिया था. मेरे शोर मचाने पर मेरी मां जाहिदा बीबी, पिता समीर खान आकर हल्ला करने लगे. जिसके बाद गांव के 10-15 लोग आकर पुलिस के साथ धक्का मुक्की करने लगे.
इसी बीच मौका का फायदा उठा कर मैं भाग गया. सोमवार की सुबह मैं अपना केस का पता करने गुमला गया था, तभी लौटने के क्रम मे पतुर गांव के पास पुलिस ने मुझे पकड़ लिया. वहीं थानेदार ने बताया कि पुलिस के साथ धक्का मुक्की करने व आरोपी को जबरन छुड़ा कर भगाने के मामले में गांव के सम्मद खान, पप्पू खान, शमशाद खान, नईम खान, सोनू खान, निजाब खान, जुलमा खान, निजाब खान, छोटन खान के अलावा 10-15 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. वहीं उपरोक्त घटनाक्रम में लूटी गयी दो मोबाइल को पुलिस ने बरामद कर लिया है. वहीं लूटकांड में शामिल दो आरोपी साजिद खान व सरवर खान पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.