गुमला : दूसरी बार भी मध्य विद्यालय मुरकुंडा के विद्यार्थियों को साइकिल की जगह निराशा हाथ लगी. पहली बार छात्र-छात्रएं विगत एक सप्ताह पूर्व 10 जुलाई को साइकिल लेने के लिए अंचल कार्यालय गुमला आये थे. उस समय बीडब्ल्यूओ गोपाल राम दास ने सभी विद्यार्थियों को एक सप्ताह के बाद आने की बात कह कर वापस लौटा दिया था.
इसके बाद सभी विद्यार्थी साइकिल की मांग को लेकर स्कूल के प्रधानाचार्य सानू भगत के साथ गुरुवार को अंचल कार्यालय गुमला पहुंचे. लेकिन इस बार भी साइकिल दिये बिना ही विद्यार्थियों को वापस लौटा दिया गया. विद्यार्थियों ने बताया कि बीपीएल कार्ड का हवाला देकर साइकिल नहीं दिया जा रहा है. अगर हम लोगों के पास बीपीएल कार्ड नहीं है, तो क्या हम लोगों को साइकिल नहीं मिलेगा? क्या हम विद्यार्थी नहीं है या फिर हम स्कूल में पढ़ाई नहीं करते हैं? अन्य स्कूलों के छात्र-छात्राओं को साइकिल दे दिया गया है. लेकिन हम लोगों को दौड़ाया जा रहा है.
बीपीएल कार्ड की प्रति जमा करें : बीडब्ल्यूओ: बीडब्ल्यूओ गोपाल राम दास ने बताया कि मुरकुंडा विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए साइकिल प्राप्त हुआ है. वर्ष 2012-13 में छात्रों के लिए तथा वर्ष 2013-14 में छात्राओं के लिए साइकिल मिला है. लेकिन छात्र-छात्राओं ने बीपीएल कार्ड का प्रति (फोटो कॉपी) जमा नहीं किया है. इसलिए साइकिल देने में परेशानी हो रही है. क्योंकि जिन छात्र-छात्राओं का बीपीएल कार्ड होगा, उसी को साइकिल मिलेगा. विद्यालय के जिन छात्र-छात्राओं का बीपीएल कार्ड का प्रति जमा किया है. उनके बीच 18 जुलाई को साइकिल वितरण किया जायेगा.