बड़ा अंबोवा की जुलेखा खातून को मिली धमकी
गुमला : गुमला सदर थाना के बड़ा अंबोवा निवासी अस्तर अंसारी की पत्नी जुलेखा खातून ने पुलिस अधीक्षक गुमला से मिल कर जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगायी है. इस संबंध में जुलेखा ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन दिया है. आवेदन में कहा है कि जुलेखा की शादी बड़ा अंबोवा के अस्तर अंसारी से हुई है, परंतु सात साल पहले अस्तर ने जुलेखा और बच्चों को घर से निकाल दिया. इसके बाद जुलेखा बड़ा अंबोवा में ही अलग घर बना कर अपने बच्चों के साथ रहने लगी.
अस्तर जुलेखा को भरण-पोषण के लिए खर्चा नहीं देता था. इसके लिए जुलेखा ने गुमला के कुटुंब न्यायालय में अपने पति अस्तर के खिलाफ केस किया. इधर, कुछ दिन पहले न्यायालय में उक्त केस का तारीख थी. जुलेखा तारीख में आयी थी. तारीख भरने के बाद वापस जब बड़ा अंबोवा जा रही थी, इसी दौरान न्यायालय परिसर के बाहर स्वर्गीय हरिजन अंसारी का पुत्र महियुद्दीन अंसारी ने जुलेखा को रोक लिया और केस उठाने की बात कही.
केस नहीं उठाने पर जान से मारने की धमकी दी. जुलेखा ने बताया कि उस समय उसकी मां नईमुन खातून ने बीच बचाव किया. इसके बाद वह अपनी मां के साथ अंबोवा गांव चली गयी. जुलेखा ने बताया कि धमकी मिलने के बाद से वह काफी डरी हुई है. उसके छोटे-छोटे बच्चे हैं. यदि उसे कुछ हो जाता है, तो उसके बच्चों का क्या होगा?