गुमला : जिला खनन पदाधिकारी रामनाथ राय के नेतृत्व में तीन सदस्यीय दल का गठन कर अवैध खनिज भंडारण सह बिक्री करने निमित छापामारी अभियान चलाया गया. छापामारी में डीएमओ ने करौंदी व बरिसा, दुंदुरिया व चौली के आठ लोगों को अवैध भंडारण व खनिज संपदा की बिक्री करते पकड़ा.
इनमेंं बलराम साहू, रिझू साहू, मेसर्स लक्की स्टोन के प्रोपराइटर विशेश्वर साहू, बरिसा में मेसर्स महेश्वरी इंडस्ट्रीज के प्रोपराइटर प्रदीप साबू, दुंदुरिया के नवीन कुमार सिंह, सिलाफारी हुंडराटोली के सत्यनारायण साहू शामिल हैं. उन लोगों से खनिज संपदा भंडारण व बिक्री का कागजात मांगने पर कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया. इस संबंध में जिला खनन पदाधिकारी ने गुमला थाना में आठ लोगों के खिलाफ अवैध खनिज भंडारण सह बिक्री का केस दर्ज कराया है. दर्ज केस में कहा है कि छापामारी में गुमला थाना अंतर्गत करौंदी, फसिया, बरिसा का निरीक्षण गत सोमवार व दुंदुरिया व चौली का निरीक्षण मंगलवार को किया गया, जिसमें उपरोक्त लोगों को अवैध भंडारण व खनिज संपदा की बिक्री करते पकड़ा गया.
भंडारण व बिक्री का कागजात मांगने पर कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया. बिना कागजात लिये बगैर भंडारण सह बिक्री करना कानूनन अपराध है. छापामारी में खान निरीक्षक राजेश हासंदा, अनुसेवक संजीत कुमार भगत, वाहन चालक दिनेश तिर्की शामिल थे.