28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मवेशियों से भरा ट्रक जब्त, चालक गिरफ्तार

रायडीह(गुमला) : रायडीह थाना क्षेत्र के मांझाटोली स्थित बेरियर बगीचा में दस चक्का वाला ट्रक (जेएच01एए-7304) जब्त किया गया है. उस पर 12 मवेशी लदे थे. इस संबंध में थाना प्रभारी रवींद्र शर्मा ने बताया कि सूचना मिली कि 10 चक्का वाले ट्रक से पशु तस्करों द्वारा गौवंशीय पशु को लाद कर ले जाया जा […]

रायडीह(गुमला) : रायडीह थाना क्षेत्र के मांझाटोली स्थित बेरियर बगीचा में दस चक्का वाला ट्रक (जेएच01एए-7304) जब्त किया गया है. उस पर 12 मवेशी लदे थे. इस संबंध में थाना प्रभारी रवींद्र शर्मा ने बताया कि सूचना मिली कि 10 चक्का वाले ट्रक से पशु तस्करों द्वारा गौवंशीय पशु को लाद कर ले जाया जा रहा है. सटीक सूचना पर थाना के पास बेरियर लगाया गया था. बेरियर को देख कर चालक ट्रक को पेट्रोल पंप के समीप से घूमा कर भागने लगा. उन्होंने अपने वरीय पदाधिकारी को इसकी सूचना दी.

इसके बाद चैनपुर एसडीपीओ कुलदीप कुमार के दिशा निर्देश पर पुलिस बल के साथ ट्रक का पीछा किया गया. मांझाटोली स्थित बेरियर बगीचा में ट्रक को छिपा कर ट्रक से पशुओं को उतारा जा रहा था, तभी पुलिस की नजर ट्रक पर पड़ी. पुलिस ने ट्रक में बचे 12 पशु को जब्त कर लिया और ट्रक चालक मो इरफान (30 वर्ष ग्राम रहमत नगर सिसई) को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस के अनुसार, ट्रक में गौवंशीय पशु को क्रूरता पूर्वक लादा गया था. न तो पशुओं को कुछ खाने दिया जाता था और न पीने को पानी. जब ट्रक से पशुओं को उतारा जा रहा था, तो देखा गया कि ट्रक में बचे 12 पशुओं में से पांच की हालत काफी दयनीय थी. चौकीदारों एवं स्थानीय लोगों के सहयोग से पांच पशुओं को खुले स्थान पर लाकर पानी पिलाया गया. सभी 12 पशुओं को थाना में रखा गया.
गिरफ्तार ट्रक चालक मो इरफान से जब इस संबंध में जानकरी ली गयी, तो उसने बताया कि वह छत्तीसगढ़ से ट्रक में पशुओं को लाद कर सिसई थाना क्षेत्र के मुरगू गांव ले जा रहा था, जहां से किसी दूसरे स्थान पर भेजा जाता. बताया जा रहा है कि गुमला से पशुओं को बंगाल ले जाया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें