पीड़ित महिला ने सिसई थाने में आवेदन देकर न्याय व जानमाल के सुरक्षा की गुहार लगायी
Advertisement
रेप की कोशिश में नाकाम होने पर लूटपाट व मारपीट
पीड़ित महिला ने सिसई थाने में आवेदन देकर न्याय व जानमाल के सुरक्षा की गुहार लगायी गुमला : सिसई छारदा रोड की एक महिला ने सिसई थाना में आवेदन देकर रेप करने की कोशिश करने का आरोप दो लोगों पर लगाया है. महिला ने दोनों आरोपियों पर कार्रवाई करने और अपने जानमाल की सुरक्षा की […]
गुमला : सिसई छारदा रोड की एक महिला ने सिसई थाना में आवेदन देकर रेप करने की कोशिश करने का आरोप दो लोगों पर लगाया है. महिला ने दोनों आरोपियों पर कार्रवाई करने और अपने जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगायी है. आवेदन में कहा है कि महिला अपने दो छोटे-छोटे बच्चों के साथ गत 30 अप्रैल को अपने घर पर थी.
इसी दौरान सिसई बस्ती के रहने वाले रइसुल अंसारी व जाहिद अंसारी घर की चहारदीवारी फांद कर घर के अंदर घुसे और महिला के साथ बदसलूकी करते हुए महिला का कपड़ा फाड़ दिया और रेप करने की कोशिश की. इस दौरान महिला व उसके दोनों बच्चे चिल्लाने लगे. इसी दौरान महिला का पति घर पहुंचा, लेकिन घर का दरवाजा अंदर से बंद होने के कारण वह चहारदीवारी फांद कर घर के अंदर प्रवेश किया.
महिला के पति को देख कर दोनों युवक महिला के गले से सोने का चेन (कीमत 25 हजार रुपये) व कान की दो बाली (कीमत 15 हजार रुपये) छीन कर भागने लगे. पति ने दोनों युवकों को रोकने की कोशिश की, तो दोनों उनके साथ भी मारपीट की और भाग गये. भागते-भागते दोनों ने केस-मुकदमा नहीं करने की चेतावनी दी. केस-मुकदमा करने पर जान से मारने की धमकी दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement