सिमडेगा : समाहरणालय स्थित सभागार में योजनाओं की समीक्षा बैठक डीडीसी शिवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मनेरगा, इंदिरा आवास, एनआर एलएम सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गयी. बैठक में डीडीसी ने कहा कि विशेष रूप से पंचायत सचिवालयों को सुदृढ़ बनाने की जरूरत है. पंचायत सचिवालय से ही ग्रामीणों की हर समस्याओं का समाधान होना चाहिए.
उन्होंने कहा कि पंचायत सचिवालय में हर सुविधाएं उपलब्ध हों. कंप्यूटर, प्रोजेक्टर आदि भी विशेष रूप से मौजूद होना चाहिए. उन्होंने प्रज्ञा केंद्र को भी सुदृढ़ बनाने पर बल दिया. डीडीसी श्री सिंह ने कहा कि 13वें वित्त एवं बीआरजीएफ की राशि को अधिक से अधिक खर्च करें. साथ ही डीसी बिल का रिपोर्ट तुरंत प्रस्तुत करें. बैठक में मनरेगा की समीक्षा की गयी. मनरेगा में खर्च बढ़ाने एवं बरसात में जो काम हो सकता है, उसे पूरा करने का निर्देश दिया गया. इंदिरा आवास योजना पर भी चर्चा की गयी. लाभुकों का भुगतान समय पर करने का निर्देश दिया गया.
साथ ही निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने को कहा गया. राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन पर भी विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी तथा अभियान को शत-प्रतिशत सफल बनाने का निर्देश दिया गया. बैठक में डीआरडीए के डायरेक्टर पूर्णचंद्र कुंकल, जिला कल्याण पदाधिकारी रामेश्वर चौधरी के अलावा सभी प्रखंड के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.