सिसई : सबला कार्यक्रम के तहत सेंटर फोर कैटलाइजिंग चेंज द्वारा किशोर-किशोरियों को कई संस्थानों का भ्रमण कराया गया, जिसमें सिसई थाना, अस्पताल, डाकघर व युवा मैत्री केंद्र शामिल है.
थानेदार सुधीर प्रसाद साहू ने किशोर-किशोरियों को थाना से संबंधित कार्यशैली व गतिविधि की जानकारी दी. मौके पर विजय मिश्र, सीमा कुमारी, मनीषा, अलका, सुप्रिया, फुलो, कलावती, सरिता, संतोषी, लक्ष्मी, जुही, सुरभि, प्रतिमा, अलका, गौरी देवी सहित कई लोग मौजूद थे.