24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वज्रपात से एक की मौत

गुमला : गुमला, बसिया व पालकोट प्रखंड में अलग-अलग तीन स्थानों पर वज्रपात की हुई घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि छह लोग इसकी चपेट में आ गये. इनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. वज्रपात की घटना शुक्रवार की सुबह की है. पहली घटना बसिया थाना क्षेत्र के इटाम पतराटोली गांव […]

गुमला : गुमला, बसिया व पालकोट प्रखंड में अलग-अलग तीन स्थानों पर वज्रपात की हुई घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि छह लोग इसकी चपेट में आ गये. इनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. वज्रपात की घटना शुक्रवार की सुबह की है. पहली घटना बसिया थाना क्षेत्र के इटाम पतराटोली गांव में घटी, जहां वज्रपात की चपेट में आने से गांव के अमृत बागे की मौत हो गयी, जबकि दो लोग झुलस गये. इनमें अजय धनवार (10) व मृतक की पत्नी जसमनी बागे (38) शामिल हैं.

दोनों को रेफरल अस्पताल बसिया में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार, अजय धनवार खाना खा रहा था, तभी वज्रपात की चपेट में आ गया. वहीं इटाम पतराटोली गांव के अमृत बागे व उसकी पत्नी जसमनी बागे घर में सो रहे थे, तभी वज्रपात की चपेट में आ गये. दोनों को पति-पत्नी को रेफरल अस्पताल बसिया में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने अमृत बागे को मृत घोषित कर दिया.

दूसरी घटना में गुमला प्रखंड के खोरा पतराटोली निवासी सरस्वती देवी (24), खोरा खोपाटोली निवासी बसंती देवी (40), डुमरडीह पतराबगीचा निवासी सुनीता देवी (33) को वज्रपात की चपेट में आने के बाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तेज बारिश के साथ वज्रपात की हुई घटना में आकर सरस्वती देवी व बसंती देवी झुलस गयी.

वहीं सुनीता देवी कूडा फेंकने के लिए निकली थी, तभी वज्रपात की चपेट में आ गयी. तीसरी घटना रायडीह प्रखंड के रमजा कोब्जा में हुई, जहां महावीर खड़िया अपने खेत में हल चला कर लौट रहा था. इसी क्रम में वज्रपात होने से उसकी चपेट में आकर झुलस गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें