सिसई(गुमला) : सिसई थाना क्षेत्र के लकेया गांव निवासी सोमरा उरांव (50) की सोमवार की देर रात को अज्ञात अपराधियों ने सिर काट कर हत्या कर दी. अपराधी घर में घुस कर सोमरा को उठाकर ले गये. इसके बाद घर से कुछ दूरी पर सुनसान जगह पर हत्या कर दी. मंगलवार की सुबह जब ग्रामीण शौच करने गये तो सोमरा का सिर कटा शव देखकर गांव में और पुलिस को सूचना दी. घटना से इलाके में सनसनी है.
पुलिस के अनुसार आपसी दुश्मनी में सोमरा की हत्या की गयी है. मृतक पेशे से राजमिस्त्री था और खेतीबारी भी करता था. सोमरा उरांव सोमवार को दिन भर घर में था. अपनी पत्नी सोमारी देवी के साथ हड़िया पीया और रात को घर में सो गया. नशे की हालत में दंपती घर का दरवाजा बंद नहीं किया था. अज्ञात अपराधी सोमरा उरांव को घर से उठाकर खेत ले गये और गला काटकर हत्या कर दी.