गुमला : गुमला सदर अस्पताल स्थित पुराना ब्लड बैंक परिसर में फाइलेरिया उन्मूलन पखवारा शुरू हुआ. इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि डीडीसी हरि कुमार केसरी ने लोगों को एलबेंडाजोल व डीसीइ की गोली खिला कर किया.
डीडीसी ने कहा कि फाइलेरिया मच्छर के काटने से होने वाला एक संक्रामक रोग है. व्यक्ति किसी भी उम्र में फाइलेरिया से संक्रमित हो सकता है. फाइलेरिया के लक्षण हाथ व पैर में सूजन व अंडकोष में सूजन है. इस निमित आप सभी एक गोली एलबेंडाजोल व डीसीइ की गोली का सेवन कर जिले व समाज को फाइलेरिया मुक्त बनाने की दिशा में पहल करे.
सीएस सुखदेव भगत ने कहा कि फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम 10 से 15 अप्रैल तक चलेगा. 10 से 12 अप्रैल तक शिविर लगा कर फाइलेरिया रोधी दवा खिलायी जायेगी. वहीं 13 से 15 अप्रैल तक पर्यवेक्षक,आंगनबाड़ी सेविकाएं डोर टू डोर जाकर दवा खिलायेंगी. फाइलेरिया उन्मूलन के लिए लक्ष्य नौ लाख 94 हजार 599 है, जिसके लिए 2329 दवा वितरक व पर्यवेक्षक 261 नियुक्त किये गये हैं.
कार्यक्रम में मधुकुंज के कलाकारों द्वारा फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत नागपुरी गीत व नृत्य के साथ रोगों के संबंध में जानकारी दी गयी. मौके पर जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ कृष्णा प्रसाद, डॉ राकेश कुमार, डीएस डॉ आरएन यादव, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ सुगेंद्र साय, डीपीएम विजय कुमार, प्रमोद कुमार, राजीव कुमार, जेवियर एक्का, अशोक कुमार लाल, दिलीप कुमार, नीरज चौधरी, सुजीत मंडल, मधुकुंज के शंकर नायक, जगरनाथ मुंडा, कमल किशोर, फूलमनी देवी, कौशल्या कुमारी व जय नायक सहित सभी कर्मी मौजूद थे.