29 अप्रैल को सुबह सात से अपराह्न चार बजे तक होगा मतदान.
Advertisement
पहले दिन एक भी नामांकन नहीं हुआ
29 अप्रैल को सुबह सात से अपराह्न चार बजे तक होगा मतदान. लोहरदगा सीट के मांडर, सिसई, गुमला, बिशुनपुर व लोहरदगा विस में 1747 मतदान केंद्र बने. लोहरदगा संसदीय क्षेत्र में कुल 1210486 मतदाता हैं. गुमला : लोहरदगा संसदीय क्षेत्र के लिए 29 अप्रैल को प्रात: सात बजे से संध्या चार बजे तक मतदान होगा. […]
लोहरदगा सीट के मांडर, सिसई, गुमला, बिशुनपुर व लोहरदगा विस में 1747 मतदान केंद्र बने.
लोहरदगा संसदीय क्षेत्र में कुल 1210486 मतदाता हैं.
गुमला : लोहरदगा संसदीय क्षेत्र के लिए 29 अप्रैल को प्रात: सात बजे से संध्या चार बजे तक मतदान होगा. इसके लिए मंगलवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी है. लेकिन नामांकन के पहले दिन किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन नहीं किया. डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी शशि रंजन दिन भर बैठे रहे, परंतु उम्मीदवार नहीं आये. इधर, नामांकन प्रक्रिया शुरू होने को लेकर डीसी शशि रंजन ने प्रेस काॅन्फ्रेंस की.
उन्होंने कहा कि लोहरदगा संसदीय क्षेत्र में तीन जिला रांची, गुमला व लोहरदगा के पांच विस क्षेत्र शामिल हैं. पांचों विस क्षेत्र में 1747 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. रांची जिला के मांडर विस क्षेत्र में 429 मतदान केंद्र, गुमला जिला के सिसई विस क्षेत्र में 332, गुमला विस क्षेत्र में 313, बिशुनपुर विस क्षेत्र में 349 व लोहरदगा विस क्षेत्र में 324 मतदान केंद्र बनाये गये हैं.
लोहरदगा संसदीय क्षेत्र के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी शशि रंजन ने बताया कि लोहरदगा संसदीय क्षेत्र में पांचों विस क्षेत्र में कुल 1210486 मतदाता हैं. दो अप्रैल (मंगलवार) से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है, जो नौ अप्रैल (सात अप्रैल को रविवार और आठ अप्रैल को सरहुल त्योहार को छोड़ कर) तक प्रत्येक दिन प्रात: 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक चलेगी. उपायुक्त ने बताया कि गुमला जिले के 63 मतदान केंद्रों पर वेबकाॅस्टिंग करने का प्रस्ताव मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को भेजा गया है.
इसके अलावा चुनाव आयोग के निर्देशानुसार स्थानीय स्तर पर मतदान के लिए पोलिंग पार्टी डिस्पैच, इवीएम डिस्पैच व मतगणना प्रक्रिया की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी होगी. उपायुक्त ने बताया आयोग के निर्देशानुसार नामांकन के लिए आने वाले प्रत्याशी अपने चार प्रस्तावक अथवा समर्थकों के साथ नामांकन के लिए आ सकते हैं. मतदान के दिन मतदान केंद्र परिसर के 100 मीटर के दायरे को धूम्रपानमुक्त क्षेत्र घोषित किया गया है.
मतदान के बाद इवीएम, वीवी पैट मशीन को रखने के लिए वज्रगृह और मतगणना के लिए गुमला के लोहरदगा रोड चंदाली स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज को मतगणना केंद्र बनाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement