गुमला : जमीन हड़प कर मारपीट करने वाले चचेरे भाई के खिलाफ बसुआ डीपाटोली निवासी 60 वर्षीय लोदरो उरांव ने उपायुक्त शशि रंजन से शिकायत की है. इस संबंध में लोदरो ने मंगलवार को जनता दरबार में उपायुक्त को आवेदन दिया है. आवेदन के माध्यम से लोदरो ने उपायुक्त से न्याय की गुहार लगायी है.
लोदरो ने बताया कि उसके चचेरे भाई बालेश्वर उरांव ने जबरन उसकी जमीन को हड़प लिया है. जमीन हड़पने के बाद मारपीट कर घर से भी निकाल दिया है. लोदरो ने बताया कि उसका कोई नहीं है. वह वृद्ध और बीमार है. घर से निकाले जाने के बाद दर-दर भटक रहा हूं और भीख मांग कर खा रहा हूं.