गुमला : सड़क हादसे में घायल सुरसांग थाना के रमजा भिंजपुर निवासी विदय खड़िया (22) की मौत हो गयी. घायल अवस्था में पुलिस ने उसे सीएचसी पालकोट में भरती कराया था, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे सदर अस्पताल गुमला भेज दिया, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौप दिया. घटना के संबंध में मृतक के पिता तुंबा खड़िया ने बताया कि विदय खड़िया व अजीत खड़िया बाइक से पालकोट के डहूपानी अपने रिश्तेदार के यहां मेहमानी करने जा रहे थे. इसी क्रम में खरवाडीह के समीप पीरहा चट्टान के समीप बाइक अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गयी, जिसमें वह घायल हो गया. सदर अस्पताल में इलाज के क्रम में विदय की मौत हो गयी.