गुमला : लोकसभा चुनाव 2019 में शामिल होने वाले मतदान कर्मियों के लिए खाने-पीने की पूरी व्यवस्था है, ताकि वे ड्यूटी करते हुए अपनी भूख मिटा सके. इसबार चुनाव ड्यूटी में लगे मतदान कर्मियों व अधिकारियों के लिए जो मेन्यू तैयार हुआ है, उसमें चाय, पानी से लेकर पनीर पकौड़ा व मटन चिकन तक की व्यवस्था है.
हालांकि इसमें जो मतदानकर्मी ड्यूटी के दौरान नाश्ता या भोजन नहीं करते हैं और पांच बजे के बाद तक ड्यूटी करते हैं, ऐसी स्थिति में उन्हें नाश्ता व भोजन की जगह नकद राशि देने का भी प्रावधान है.
प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, इसबार के चुनाव में मतदान कर्मियों के लिए कई प्रकार के खाद्य पदार्थ की व्यवस्था की गयी है, जिसमें चाय, कॉफी, मिनरल वाटर, कचौड़ी, पूड़ी, जलेबी, मीठा, आलू चना सब्जी, इडली, मीठा चटनी, सांभर, समोसा, वेजीटेबल चॉप, पनीर पकौड़ा, सफेद रसगुल्ला, काला रसगुल्ला, काजू बर्फी, सादा रोटी, तंदुरी रोटी, पनीर सब्जी, मिक्स सब्जी, आलू गोभी सब्जी, प्लेन चावल, फ्राई चावल, फ्राई दाल, सलाद, अचार, पापड़, चिकन, मटन, मछली शामिल हैं.