केरसई : केरसई थाना क्षेत्र किनकेल चौराडांड़ चेनाटोली में भौंरा के काटने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक, चेनाटोली निवासी थॉमस खाखा बुधवार की सुबह करीब आठ बजे चापानल से पानी लेने गया था.
इसी क्रम में भौंरों ने उस पर हमला कर दिया. वह भौंरो के हमले से बचने के लिए काफी दूर तक भागता रहा. वह रात भर घर नहीं लौटा. घर वालों ने काफी खोजबीन की, किंतु उसका पता नहीं चल पाया. सुबह गांव से कुछ दूर उसका शव पाया गया.