गुमला : घाघरा प्रखंड क्षेत्र के सेरेंगदाग निवासी बिंदेश्वर उरांव उर्फ बिंदु उरांव (25) की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. घटना विगत सोमवार रात की है. बिंदेश्वर विगत सोमवार को पुटो में लगे मेला में घूमने गया था. मेला घूम कर लौटने के दौरान घाघरा-नेतरहाट पथ स्थित जलका मोड़ के समीप एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.
घटना के बाद वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो गया. राह से गुजरने वाले ग्रामीणों ने घटना की सूचना घाघरा थाना में दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लिया और मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया.