गुमला : केंद्र में भाजपा की सरकार है. लोगों ने बड़ी उम्मीद से भाजपा को पूर्ण बहुमत दिया है. वित्त मंत्री दस जुलाई को पहला बजट प्रस्तुत करेंगे. बजट से क्या उम्मीदें हैं, इसपर गुमला के लोगों ने अपनी राय देते हुए सरकार से संतुलित व जनहित में बजट प्रस्तुत करने की मांग की है. कर्मचारी संघ के जिलामंत्री बलीराम पासवान ने कहा है कि बजट जनता के हित में हो.
सरकारी व निजी क्षेत्र में रोजगार का सृजन हो. जिससे बेरोजगारों को काम मिले और देश में बेरोजगारी कम हो. स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी युगांत दुबे ने कहा कि लोगों की स्थिति को देखते हुए बजट हो. स्वास्थ्य पर ज्यादा फोकस करते हुए सुविधा बहाल करने व इस क्षेत्र में रोजगार के अवसर देने वाला बजट हो. शिक्षक सैयद जुन्नू रैन ने कहा कि बजट शिक्षा क्षेत्र को फोकस करने वाला हो. आज के दौर में शिक्षा का बड़ा महत्व है. शिक्षकों पर विशेष ध्यान दिया जाये.
जिससे स्कूलों में शिक्षा का स्तर बढ़ सके. व्यवसायी पंकज मुन्ना ने कहा कि रसोई गैस के मूल्य पर नियंत्रण करने वाला बजट हो. अभी महंगाई बढ़ने से हर वर्ग के लोग प्रभावित हो रहे हैं. द्वारिका मिश्र ने कहा कि बजट सर्वमान्य हो. हर वर्ग को देखते हुए बजट बनाया जाये.