गुमला : केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत ने कहा है कि केंद्र व राज्य सरकार मिल कर जनजातीय समाज के विकास के लिए कई स्तर पर काम कर रही है. जनजातीय छात्रों को बेहतर शिक्षा के साथ-साथ उन्हें रोजगार देने की दिशा में काफी तेज गति से काम हो रहा है. पूरे देश में बीस हजार से अधिक की आबादी वाले प्रखंड में एकलव्य विद्यालय खोलने का निर्णय हमारे मंत्रालय द्वारा लिया गया है.
ताकि जनजातीय छात्रों को उच्च शिक्षा दी जा सके. इसके साथ ही जनजातियों को बाहर जाकर पढ़ने के लिए भी कई प्रकार की सुविधा मुहैया करायी जा रही है. उन्होंने कहा कि वह भी एबीवीपी के पुरातन छात्र रह चुके हैं.
अपने कार्यकाल के समय किये गये कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि उस समय न तो इतनी सुविधा थी और न ही इतने जागरूक थे. परंतु आज एबीवीपी के छात्र जुटान को देख कर ऐसा महसूस हो रहा है कि हम निश्चित ही प्रगति के पथ पर अग्रसर हैं. उन्होंने सभी युवा छात्रों से बेहतर समाज व शिक्षा के निर्माण के लिए एकजुट होकर देशहित में काम करने का आह्वान किया.