17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस की सुरक्षा में होगा कार्य

नक्सलियों द्वारा बाधित कार्यो को पूरा करायें गुमला : केंद्रीय गृह मंत्रालय के वरीय सलाहकार के विजय कुमार झारखंड दौरे के क्रम में मंगलवार को गुमला पहुंचे. साथ में डीजीपी राजीव कुमार व राज्य के कई बड़े पुलिस अधिकारी थे. वे हेलीकॉप्टर से करमडीपा स्थित एरोड्राम में उतरे. वहां से वे सड़क मार्ग से सिलम […]

नक्सलियों द्वारा बाधित कार्यो को पूरा करायें

गुमला : केंद्रीय गृह मंत्रालय के वरीय सलाहकार के विजय कुमार झारखंड दौरे के क्रम में मंगलवार को गुमला पहुंचे. साथ में डीजीपी राजीव कुमार व राज्य के कई बड़े पुलिस अधिकारी थे. वे हेलीकॉप्टर से करमडीपा स्थित एरोड्राम में उतरे. वहां से वे सड़क मार्ग से सिलम स्थित सीआरपीएफ कैंप पहुंचे. जहां जिले के वरीय पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की.

उन्होंने सुरक्षा व विकास योजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिया. नक्सलियों के कारण बाधित विकास योजनाओं को पुलिस सुरक्षा में पूरा कराने का निर्देश दिया. गुमला उपायुक्त वीणा श्रीवास्तव से ठप पड़े विकास योजनाओं के बारे में पूछा. प्रशासनिक अधिकारियों ने सलाहकार को बताया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना की स्थिति सबसे खराब है. नक्सलियों के कारण कई गांवों में सड़क व पुल-पुलिया नहीं बन पा रहा है. मांझाटोली से चैनपुर तक निर्माणाधीन सड़क की स्थिति के बारे में उन्हें बताया गया. समस्या जानने के बाद विजय कुमार ने गुमला पुलिस प्रशासन को सुरक्षा मुहैया कराकर विकास के अधूरे कामों को पूरा कराने के लिये कहा.

उन्होंने कहा कि अगर कहीं कोई परेशानी है, तो आप उसे बताये. जिससे उन समस्याओं को दूर करते हुए लोगों को सुरक्षा व विकास के कामों को समय पर पूरा कराया जा सके. जिससे लोगों को विकास योजनाओं का लाभ मिल सके. लगभग आधा घंटे तक सलाहकार ने अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में डीजीपी राजीव कुमार, ऑपरेशन आइजी मुरारीलाल मीणा, सीआरपीएफ आइजी आरके मिश्र, आइजी एमएस भाटिया, एसपी भीमसेन टुटी, डीसी वीणा श्रीवास्तव, सीआरपीएफ कमांडेंट वीपी सिंह, डीडीसी अंजनी कुमार, डीपीओ अरुण कुमार सिंह, एएसपी पवन कुमार सिंह, एसडीपीओ दीपक कुमार पांडेय, डीएसपी कैलाश करमाली आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें