जारी (गुमला) : जारी पुलिस ने किरण उरांव के साथ मारपीट करने वाले अलबर्ट किस्पोट्टा, संतोष किस्पोट्टा व समीर उरांव को हिरासत लिया है. जबकि एक आरोपी राकेश तिर्की फरार है.
इस संबंध में किरण उरांव का भाई अगुस्तुस उरांव ने जानकारी दी कि शनिवार की रात चार युवकों ने उसके भाई पर जानलेवा हमला किया. इसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से तीन युवकों को पकड़ा गया.
सुबह गांव में पंचायती हुई लेकिन मामला नहीं सलटा तो तीनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है. घायल किरण उरांव का इलाज सदर अस्पताल गुमला में चल रहा है. घटना का कारण पता नहीं चला है.