गुमला : घाघरा थाना क्षेत्र के देवाकी पीठवर टोली के समीप टेंपो पलटने से बलातू मनुदाग निवासी दिव्यांग किशोरी लक्ष्मी कुमारी की मौत हो गयी. वह रविवार को टेंपो से घाघरा प्रखंड के चपका गांव जाने के लिए निकली थी.
चपका गांव में उसकी बहन रहती है. रास्ते में टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गयी. इसमें दब कर लक्ष्मी की मौत हो गयी, वहीं छह लोग घायल हो गये. घायलों में विकास भारती बिशुनपुर की ट्रेनर खुशबू कुमारी, ओरया ग्राम के जागा उरांव, लिटंगू उरांव, जीतू उरांव, सेवती देवी व सुको देवी शामिल हैं.