गुमला : बाल कल्याण समिति गुमला कार्यालय में मंगलवार को तीन मामले सामने आये. पहले मामले के तहत चाइल्ड लाइन रांची की सदस्या हेमा धान ने हावड़ा स्टेशन से बरामद नाबालिग लड़की सोनी कुमारी (10) को बाल कल्याण समिति गुमला को सौंपा. इसके बाद बाल कल्याण समिति गुमला के चेयरमैन शंभु सिंह ने सोनी को उसकी बड़ी मां तेतरी खड़ियाइन को सुपुर्द कर दिया.
वहीं समिति के चेयरमेन ने बताया कि सोनी कुमारी की मां पुटी खड़ियाइन विक्षिप्त है और पिता सीनो खड़िया कमाने के लिए अपने परिवार के साथ बाहर चला गया है. बाहर जाने के बाद उसका कोई अता-पता नहीं है. सीनो खड़िया की बड़ी पुत्री निमना कुमारी भी अपनी बड़ी मां के साथ रहती है. इसलिए बाल कल्याण समिति सोनी कुमारी को बड़ी मां तेतरी खड़ियाइन को सौंप दिया है.