28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला : दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गये युवक की हत्या

घाघरा : घाघरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोटामाटी गांव के सीताराम उरांव की गत मंगलवार की रात अपराधियों ने हत्या कर दी. बुधवार की सुबह सीताराम का शव थाना क्षेत्र के पांडेडांड़ से बरामद हुआ है. मृतक के शरीर पर धारदार हथियार से मारे जाने के निशान हैं. वहीं घटनास्थल से कुछ दूर पर खलिहान में […]

घाघरा : घाघरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोटामाटी गांव के सीताराम उरांव की गत मंगलवार की रात अपराधियों ने हत्या कर दी. बुधवार की सुबह सीताराम का शव थाना क्षेत्र के पांडेडांड़ से बरामद हुआ है. मृतक के शरीर पर धारदार हथियार से मारे जाने के निशान हैं. वहीं घटनास्थल से कुछ दूर पर खलिहान में खून के धब्बे भी मिले, जो धूल-मिट्टी से ढका हुआ था.
इससे अंदेशा लगाया जा रहा है कि खलिहान में हत्या करने के बाद शव को खलिहान के कुछ दूर में फेंक दिया गया हो. हत्याकांड को लेकर घाघरा पुलिस ने गांव के कुछ युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि मंगलवार को दिन भर मजदूरी करने के बाद वह शाम में अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गांव के नदी की ओर गया था.
इसके बाद बुधवार की सुबह में उसका शव मिला. मृतक की मां भाको देवी ने बताया कि वह मंगलवार की सुबह लगभग 10 बजे घर से निकला था. इसके बाद वह अपने दोस्तों के साथ दिन भर धान ढोया और शाम में पिकनिक मनाने के लिए नदी की ओर चला गया. रात में वह घर नहीं लौटा. पास पड़ोस के लोगों से पता करने पर भी उसका कुछ पता नहीं चला.
सुबह में गांव के लोगों ने बताया कि सीताराम का शव पांड़ेडांड़ में पड़ा हुआ है. मां ने बताया कि कुछ दिन पूर्व गांव के ही कुछ लोगों ने सीताराम के साथ मारपीट की थी. वहीं घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. थानेदार उपेंद्र कुमार महतो ने बताया कि पूछताछ के लिए कुछ युवकों को हिरासत में लिया गया है. जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा.
रेलवे की नौकरी छोड़ गांव में करता था मजदूरी
सीताराम टाटा में रेलवे ग्रुप डी में काम करता था और अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ वहीं रहता था. मृतक की मां ने बताया कि करीब दो साल पहले वह काम छोड़ कर गांव आ गया और गांव में रह कर मजदूरी करता था.
उसकी पत्नी व दोनों बच्चे टाटा में ही रहते हैं. दो माह पूर्व उसकी पत्नी गांव आयी थी और सीताराम को दोबारा टाटा ले गयी थी, परंतु सीताराम टाटा जाने के बाद फिर गांव लौट आया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें