Advertisement
कसीरा विद्यालय में शिक्षकों की कमी, अभिभावकों ने डीसी से मांगे शिक्षक, दो शिक्षकों पर 331 बच्चों का भविष्य
गुमला : सदर प्रखंड गुमला के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय कसिरा गुमला में शिक्षकों की कमी है. विद्यालय में वर्ग एक से आठ तक पढ़ाई होती है, जहां 331 बच्चे अध्ययनरत हैं, परंतु मात्र पांच शिक्षक हैं. दो सरकारी शिक्षक प्रभारी एचएम निरंजन कृष्ण सिंह व मनोज भगत हैं और तीन पारा शिक्षक रोपना साहू, […]
गुमला : सदर प्रखंड गुमला के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय कसिरा गुमला में शिक्षकों की कमी है. विद्यालय में वर्ग एक से आठ तक पढ़ाई होती है, जहां 331 बच्चे अध्ययनरत हैं, परंतु मात्र पांच शिक्षक हैं. दो सरकारी शिक्षक प्रभारी एचएम निरंजन कृष्ण सिंह व मनोज भगत हैं और तीन पारा शिक्षक रोपना साहू, तेजनारायण साहू व सोमा खड़िया हैं.
वर्तमान में तीनों पारा शिक्षक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. अब पठन-पाठन पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है. बच्चों के अभिभावकों ने इस समस्या को सोमवार को उपायुक्त शशि रंजन के समक्ष रखा और आवेदन सौंपा है. गणेश साहू, द्रौपदी देवी, नेमा देवी, शीला देवी, सुभाषचंद्र साहू, सुधन साहू, खालिख साहू, धीरजु साहू, अमीन साहू, माठु खड़िया, रतिया खड़िया, बालगोविंद साहू, मांगू खड़िया, सुना खड़िया, चुकु खड़िया व कारी खड़िया सहित अन्य अभिभावकों ने बताया कि सर विद्यालय में बच्चे हैं, पर शिक्षक नहीं है, बच्चे पढ़ेंगे कैसे?
गांव का विद्यालय शिक्षकों की कमी का दंश झेल रहा है. विद्यालय में पहले से ही विद्यार्थी अनुपात में शिक्षक नहीं है. वहीं वर्तमान में तीन पारा शिक्षक हड़ताल पर हैं, जिससे बच्चों के पठन-पाठन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है.
अभिभावकों ने बताया कि तीन माह पूर्व विद्यालय में एक शिक्षक चोंगो खड़िया का युक्तिकरण हुआ है, परंतु चोंगो खड़िया ने भी अब तक विद्यालय में योगदान नहीं दिया है. इस पर उपायुक्त ने अभिभावकों को आश्वस्त कराया कि जल्द ही विद्यालय में शिक्षकों की कमी को दूर करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement