28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

असामाजिक तत्वों ने खेत में रखे धान को जला दिया

घाघरा(गुमला) : घाघरा प्रखंड के खंभिया कुंबाटोली गांव के पैरू साहू के धान को असामाजिक तत्वों ने शनिवार की रात को जला दिया. धान कटनी करके खेत में रखा हुआ था. दो ट्रैक्टर धान था. धान जल कर राख होने से पैरू साहू परेशान है. रविवार सुबह उसे कुछ लोगों ने जानकारी दी कि धान […]

घाघरा(गुमला) : घाघरा प्रखंड के खंभिया कुंबाटोली गांव के पैरू साहू के धान को असामाजिक तत्वों ने शनिवार की रात को जला दिया. धान कटनी करके खेत में रखा हुआ था. दो ट्रैक्टर धान था. धान जल कर राख होने से पैरू साहू परेशान है. रविवार सुबह उसे कुछ लोगों ने जानकारी दी कि धान जल गया है तो पैरू अपनी पत्नी के साथ खेत पहुंचा. जहां पूरा धान जला हुआ था.
पैरू ने गांव के ही एक व्यक्ति पर धान जलाने का आरोप लगाया है. उसने कहा है कि इस बार खेत को साझा में नहीं दिया तो धान जला दिया. घर की पूरी पूंजी खेतीबारी में लगा दी थी. लेकिन असामाजिक तत्वों के धान को जलाने से अब घर की पूरी पूंजी खत्म हो गयी है. पैरू ने रोते हुए कहा कि अब कैसे जीयेंगे. पेट कैसे पालेंगे. हर साल धान की खेती कर जीविका चलाते रहे हैं.
लेकिन इस बार तो धान ही जल गया. उसने घाघरा प्रखंड प्रशासन से मदद की गुहार लगायी है. जिससे इस संकट की घड़ी में उसकी मदद हो सके. इधर, धान जलने से पैरू की पत्नी का भी रो-रोकर बुरा हाल है. पैरू ने कहा कि 60 से 70 हजार रुपये का धान था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें