Advertisement
आम लोगों की सुविधा के लिए है जनता दरबार : प्रमुख
बिशुनपुर : प्रखंड कार्यालय मैदान में सोमवार को प्रखंडस्तरीय जनता दरबार का आयोजन किया गया. प्रमुख रामप्रसाद बड़ाइक ने कहा कि प्रत्येक माह आम लोगों की सुविधा के लिए जनता दरबार का आयोजन किया जाता है. जहां प्रखंड के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहते हैं. यहां पर गांव के लोग आकर अपना काम आसानी से एक […]
बिशुनपुर : प्रखंड कार्यालय मैदान में सोमवार को प्रखंडस्तरीय जनता दरबार का आयोजन किया गया. प्रमुख रामप्रसाद बड़ाइक ने कहा कि प्रत्येक माह आम लोगों की सुविधा के लिए जनता दरबार का आयोजन किया जाता है. जहां प्रखंड के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहते हैं. यहां पर गांव के लोग आकर अपना काम आसानी से एक जगह पर करा सकते हैं.
उन्होंने कहा कि अब तक जनता दरबार में कुल 90 विधवा व वृद्धा पेंशन का फार्म जमा हुआ था. जिसकी स्वीकृति हो चुकी है. आज यहां पीएम उज्ज्वला योजना के तहत लोगों को नि:शुल्क गैस कनेक्शन दिया जा रहा है. मौके पर प्रदीप कच्छप, घनश्याम मंडल, मो इमाम, मुक्तेश्वर राम, धीजर्न साहू, राम उरांव, मारवाड़ी उरांव सहित कई लोग मौजूद थे.
जनता दरबार के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति :राधेश्याम सिंह
सरकार द्वारा प्रत्येक माह प्रखंड में जनता दरबार का आयोजन किया जाता है. जनता दरबार लोगों को सुविधा पहुंचाने के लिए लगाया जाता है. लेकिन बिशुनपुर प्रखंड प्रशासन जनता दरबार के नाम सिर्फ खानापूर्ति करते नजर आ रही है. यही कारण रहा है कि सोमवार को प्रखंड कार्यालय के मैदान में आयोजित जनता दरबार में लोगों की भीड़ बहुत कम रही. गिने-चुने लोग ही जनता दरबार में पहुंचे़ं वैसे लोग ज्यादा पहुंचें जिन्हें गोद भराई की रस्म पूरी करानी थी.
या, तो फिर नि:शुल्क गैस कनेक्शन मिलना था. इस संबंध में भाजपा युवा मोरचा के प्रखंड अध्यक्ष राधेश्याम सिंह ने कहा कि प्रखंड प्रशासन सिर्फ जनता दरबार के नाम पर खानापूर्ति करने का काम कर रही है. जनता दरबार का व्यापक प्रचार-प्रसार नहीं होने से लोगों तक इसकी जानकारी नहीं पहुंच पा रही है. जिस कारण जनता दरबार में लोग उपस्थित नहीं हो पा रहे हैं और वे अपना काम नहीं करा पा रहें हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement