Advertisement
महापर्व. छठ मइया के गीतों से गूंज रहे हैं गली, मुहल्ले, नहाय-खाय के साथ सूर्योपासना का पर्व शुरू
गुमला : गुमला जिले के सभी 12 प्रखंडों में नहाय-खाय के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व का महाकुंभ शुरू हो गया है. पूरा गुमला छठ मइया के गीतों से गूंज रहा है. चारों ओर भक्ति की बयार बह रही है. रविवार को छठ महापर्व के पहले दिन छठव्रतियों ने नहा-धोकर भगवान सूर्य की उपासना की. […]
गुमला : गुमला जिले के सभी 12 प्रखंडों में नहाय-खाय के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व का महाकुंभ शुरू हो गया है. पूरा गुमला छठ मइया के गीतों से गूंज रहा है. चारों ओर भक्ति की बयार बह रही है. रविवार को छठ महापर्व के पहले दिन छठव्रतियों ने नहा-धोकर भगवान सूर्य की उपासना की. इसके बाद कद्दू-भात का भोग लगाया. जिन घरों में छठ की जा रही है, उन सभी घरों में कद्दू-भात बना. नहाय-खाय के साथ ही छठव्रतियों ने खरना की तैयारी भी शुरू कर दी है.
तालाबों की हो रही सफाई : नगर परिषद के अध्यक्ष दीपनारायण उरांव व उपाध्यक्ष कलीम अख्तर ने कहा कि अन्य वर्षों की अपेक्षा इस वर्ष नगर परिषद ने छठ महापर्व को देखते हुए साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया है. प्रतिदिन तालाबों को साफ करने व चूना डालने का काम किया जा रहा है. छठ पूजा समिति के लोग भी तालाब व मुख्य सड़कों की सजावट पर विशेष ध्यान दे रहे हैं.
सिसई रोड स्थित छठ तालाब, वन तालाब व मुरली बगीचा तालाब के पानी को स्वच्छ किया जा रहा है. इधर,चेंबर ऑफ काॅमर्स के पूर्व अध्यक्ष रमेश कुमार व चेंबर के सचिव हिमांशु केसरी ने छठ पर्व के दौरान बड़े वाहनों के शहर में प्रवेश पर रोक लगाने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि पर्व के दौरान बड़े वाहन शहर में प्रवेश कर जाते हैं, जिससे परेशानी होती है. इसलिए अर्घ्य के दौरान शहर में वाहन प्रवेश न हो.
लागत मूल्य पर छठ सामग्री उपलब्ध
गुमला. लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर शहर के मेन रोड स्थित केसरी भंडार में पूजन सामग्री लागत मूल्य पर दी जा रही है. दुकान के मालिक हरिओम लाल केसरी ने बताया कि दुकान में गोटा नारियल 15 रुपया प्रति पीस, शुद्ध घी 180 रुपया प्रति किलो से सभी ब्रांडेट कंपनी के एमआरपी रेट से कम, काजू 770 रुपया प्रति किलो, लाल गेहूं 30 रुपया प्रति किलो, अरवा चावल नया 26 रुपया प्रति किलो, नया गुड़ 35 रुपया प्रति किलो, सिंदूर, आरता, बददी, गोटा जायफल, अखरोट सहित सभी पूजन सामग्रियों के साथ साथ सूप 100 रुपया प्रति पीस व दउरा 220 रुपया प्रति पीस एवं मिट्टी के बर्तन सहित सभी पूजन सामग्री उपलब्ध है.
छठ घाट निर्माण पर चर्चा
गुमला. सामूहिक छठ व्रत महोत्सव की तैयारी को लेकर रविवार को सदान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष सह अधिवक्ता सुरेश प्रसाद श्रीवास्तव के आवास पर बैठक हुई. बैठक में नागफेनी तट के मंदिर पर घाट निर्माण पर चर्चा की गयी. बैठक में मनोज वर्मा, प्रदीप लकड़ा, अजीत विश्वकर्मा, जय जगरनाथ साहू, मनोहर वर्मा, बबलु यादव, निसमा रानी, सोनू, पूर्णिमा, छोटी, नितिन, अखौरी रविकांत, रीतिक रंजन, फूलमती देवी, पुनिता देवी व कांति देवी सहित कई लोग उपस्थित थे.
नागफेनी छठ घाट की ग्रामीणों ने की सफाई
गुमला. नागफेनी छठ घाट की सफाई में रविवार को स्थानीय ग्रामीणों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. साथ ही नदी के घाट के किनारे कचरों को भी साफ किया. मौके पर श्रवण साहू, कामेश साहू, मुकेश साहू, सुरेश साहू, तारकेश्वर साहू, रामनिवास साहू, शिवनिवास साहू, अजय साहू, विजय साहू, दुर्गा केवट, हरि साहू, बिनू साहू, सुरज केवट, अमरिका साहू, लक्ष्मी साहू, सत्यनारायण साहू, महावीर साहू, शकुंतला देवी, किरण देवी, हेमा देवी, बालकिशुन महली, राहुल साहू, विनोद साहू, अनिल पंडा, लालमोहन साहू, गुलाबचंद साहू व बसंत साहू सहित कई ग्रामीण शामिल थे.
दुर्गा समिति ने छठ को लेकर की सफाई
कामडारा. लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति कामडारा द्वारा रविवार को छठ घाट सहित रास्तों की सफाई की गयी. बबलू रजक ने बताया कि छठ महापर्व को लेकर दुर्गा पूजा समिति की ओर से प्रसाद का वितरण व रास्ता व छठ घाट में बिजली की व्यवस्था की जायेगी.
सफी नदी छठ घाट की हुई सफाई
चैनपुर. प्रखंड मुख्यालय स्थित सफी नदी छठ घाट की साफ-सफाई एवं घाट निर्माण कार्य में प्रशासन व चैनपुर के लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. वहीं मुखिया मनोहर बड़ाइक ने बस स्टैंड से लेकर फोरेस्ट ऑफिस तक लाइट व साउंड व्यवस्था करने की बात कही. वहीं छठ घाट निर्माण कार्य व्यवसायी सह समाजसेवी राकुमार प्रसद ने अपनी जेसीबी से कराया. मौके पर थानेदार प्रभुनाथ सिंह, एएसआइ मदन शर्मा, अरुण जायसवाल, पूर्णेंदु शर्मा, नीरज शर्मा, अरविंद मौर्य, पुरुषोत्तम जायसवाल, तेजू साहू, अमित पांडेय, राजन पांडेय, डिंपल कुमार व सत्यजीत कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.
घाघरा में श्रमदान कर छठ घाटों की सफाई की
घाघरा. घाघरा प्रखंड के विभिन्न छठ घाटों की सफाई छठ पूजा समिति के सदस्यों ने श्रमदान कर किया. चांदनी चौक छठ पूजा समिति, ब्लॉक चौक व गम्हरिया सहित विभिन्न जगहों पर छठ घाट पर पड़े कचरे की सफाई की गयी. छठ घाट के अलावा छठ घाट जाने वाले रास्तों की भी सफाई की गयी. साथ ही पूरे चौक पर सड़क के किनारे लाइट की व्यवस्था की गयी. श्रमदान करने वालों में अमित ठाकुर, अजय गुप्ता, शिवम सिंह, पवन सिंह, धीरज साहू, संतोष ठाकुर, शिव कुमार मौर्य, अक्षय गुप्ता, संतोष मणि मिश्र, आलोक सिंह व आशीष सिंह सहित कई लोग शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement