19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिसंबर में हो सकता है त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव, उपचुनाव के लिए कोषांगों का गठन

गुमला : त्रिस्तरीय पंचायत उप-चुनाव (जो वर्ष 2018 के दिसंबर माह में संभावित है) के लिए जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए विभिन्न कोषांगों का गठन किया गया है. डीसी शशि रंजन ने बताया कि दिसंबर माह में चुनाव संभावित है. इसी निमित चुनाव की तैयारी की जा रही है. चुनाव […]

गुमला : त्रिस्तरीय पंचायत उप-चुनाव (जो वर्ष 2018 के दिसंबर माह में संभावित है) के लिए जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए विभिन्न कोषांगों का गठन किया गया है. डीसी शशि रंजन ने बताया कि दिसंबर माह में चुनाव संभावित है. इसी निमित चुनाव की तैयारी की जा रही है.
चुनाव के लिए कोषांग का गठन कर दिया गया है. कार्मिक कोषांग का वरीय पदाधिकारी अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप को बनाया गया है, जबकि प्रभारी पदाधिकारी उपसमाहर्ता अजय कुमार तिर्की, डीइओ सुरेंद्र पांडेय, डीएसइ जयगोविंद सिंह व जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी हरेंद्र सिंह हैं. आइटी सेल का वरीय पदाधिकारी जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी हरेंद्र सिंह को बनाया गया है, जबकि सहयोगी में मनीष कुमार, आशुतोष कुमार, वीरेंद्र तिग्गा व महावीर प्रमाणिक हैं.
सामग्री सह मतपेटी कोषांग का वरीय पदाधिकारी डीआरडीए निदेशक मोहम्मद मुस्तकीम अंसारी को बनाया गया है, जबकि सहायक पदाधिकारी में परियोजना पदाधिकारी दीपक शुक्ला, मोहम्मद इरफान आरिफ हैं. परिवहन सह रूट चार्ट कोषांग का वरीय पदाधिकारी आइटीडीए के निदेशक कृष्ण किशोर को बनाया गया है, जबकि प्रभारी पदाधिकारी में डीटीओ मोहम्मद जमाले राजा, एनआरइपी के इइ नवल किशोर प्रसाद, सहायक अभियंता कमलेश कुमार हैं. प्रेक्षक कोषांग का वरीय पदाधिकारी जिला नजारत उप समाहर्ता अजय कुमार तिर्की को बनाया गया है, जबकि प्रभारी पदाधिकारी में डीआरडीए के सहायक अभियंता मोहम्मद अखला खुर्रहमान वारसी व प्रखंड कल्याण पर्यवेक्षक रामनिवास कुमार को बनाया गया है.
वज्रगृह व मतगणना कोषांग का वरीय पदाधिकारी उपविकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा को बनाया गया है. वहीं प्रभारी पदाधिकारी में कोषागार पदाधिकारी अजय कुमार कच्छप, भवन प्रमंडल विभाग के इइ बिहारी लाल मुंडा, अभियंता शिवशंकर प्रसाद, अभियंता एहतेशाम अहमद को बनाया गया है.
आचार संहिता कोषांग का वरीय पदाधिकारी गुमला की एसडीओ मेनका को बनाया गया है, जबकि प्रभारी पदाधिकारी भूमि सुधार उपसमाहर्ता अंजना दास व डीपीआरओ पंचानन उरांव को बनाया गया है. मतपत्रों के मुद्रण कोषांग का वरीय पदाधिकारी निदेशक नयनतारा केरकेट्टा को बनाया गया है.
वहीं प्रभारी पदाधिकारी सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा विभाग की नेहा संजना खलखो, परियोजना पदाधिकारी परमेश्वर अग्रवाल व रजनीकांत को बनाया गया है. प्रशिक्षण कोषांग का वरीय पदाधिकारी डीएसइ जयगोविंद सिंह को बनाया गया है. साथ में शिक्षक ईश्वरदत्त पांडेय, मोहम्मद जलील व राजेश्वर पाठक होंगे. जिला नियंत्रण कक्षा कोषांग पदाधिकारी आइटीडीए निदेशक कृष्ण किशोर को बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें