23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अल्पसंख्यक अपने हक की लड़ाई लड़ें : वसीम

गुमला : जिला कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक विभाग की बैठक गुरुवार को शहर के थाना रोड स्थित सामुदायिक भवन में हुई. अध्यक्षता विभाग के जिलाध्यक्ष शाहजहां अंसारी ने की. बैठक में मुख्य रूप से राष्ट्रीय प्रभारी डॉक्टर वशीम सागर आजमी मौजूद थे. उन्होंने शक्ति कार्यक्रम से जुड़ने की अपील की. कहा कि अल्पसंख्यक अपने हक […]

गुमला : जिला कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक विभाग की बैठक गुरुवार को शहर के थाना रोड स्थित सामुदायिक भवन में हुई. अध्यक्षता विभाग के जिलाध्यक्ष शाहजहां अंसारी ने की. बैठक में मुख्य रूप से राष्ट्रीय प्रभारी डॉक्टर वशीम सागर आजमी मौजूद थे. उन्होंने शक्ति कार्यक्रम से जुड़ने की अपील की. कहा कि अल्पसंख्यक अपने हक की लड़ाई लड़ें, ताकि आपको अपना अधिकार मिल सके.
विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शकील अहमद ने कहा कि 2019 के चुनाव में कांग्रेस की जीत के लिए कमर कस लें. अध्यक्ष ने कहा कि अल्पसंख्यक विभाग में सभी धर्म के लोगों को जोड़ें. कार्यकर्ता सम्मेलन करें और कमेटी को सशक्त करें. वरिष्ठ कांग्रेसी सह नगर परिषद अध्यक्ष दीपनारायण उरांव ने कहा कि अल्पसंख्यक विभाग यहां काफी सशक्त है.
जिला युवा कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजनील तिग्गा ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी युवाओं को साथ लेकर चलने वाले नेता हैं. युवा राहुल गांधी से प्रभावित भी हैं. अल्पसंख्यक विभाग में युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में जोड़ने की जरूरत है. जिला कमेटी के अध्यक्ष रोशन बरवा ने संगठन को सशक्त करने पर बल देते हुए कहा कि कार्यकर्ता ही संगठन की रीढ़ होते हैं.
कार्यकर्ता पार्टी हित में काम करें. बैठक को प्रदेश कांग्रेस के पंकज कुमार सेठ, मुरली मनोहर प्रसाद, सांसद प्रतिनिधि सुखैर भगत, जिला प्रभारी वारिश कुरैशी, अजय केरकेट्टा व नदीम जावेद ने भी अपने विचार रखे. बैठक में मोहम्मद मोइज, मुंतजीर खान, रजब अंसारी, नसीम मुतुर्जा अंसारी, रशीदा बेगम, मोहम्मद फिरोज, बैबुल अंसारी, मोहम्मद फिरोज आलम, रोहित उरांव, दीपक कुमार व रूपेश कुमार सहित कई कांग्रेसी उपस्थित थे.
1944 फरार वारंटियों को पकड़ने का निर्देश
गुमला. गुमला एसपी अंशुमान कुमार ने गुरुवार को चंदाली स्थित पुलिस लाइन में सभी थाना के प्रभारियों के साथ बैठक की. बैठक में एसपी ने थानेदारों को सभी फरारी वारंटियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. एसपी के अनुसार, गुमला जिले के सभी थाना क्षेत्रों में 1944 फरार वारंटी हैं. एसपी ने कहा है कि कई केसों में दर्ज मामले में फरार आरोपियों के खिलाफ लाल वारंट भी जारी किया गया है.
बैठक में अन्य आपराधिक मुद्दों पर थानेदारों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. बैठक में गुमला, रायडीह, चैनपुर, जारी, डुमरी, बिशुनपुर, घाघरा, सिसई, कुरूमगढ़, पुसो, भरनो, करंज, कामडारा, बसिया, पालकोट, सुरसांग, कुरकुरा थाना के थाना प्रभारी, एसडीपीओ, डीएसपी, चैनपुर, गुमला व बसिया सर्किल के इंस्पेक्टर उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें