गुमला : फिल्मकार श्रीराम डालटन विश्व में बढ़ते पर्यावरण असंतुलन को लेकर चिंतित हैं. उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के लिए महाराष्ट्र से पदयात्रा शुरू की है. मूल रूप से पलामू निवासी डालटन महाराष्ट्र से पदयात्रा करते हुए छत्तीसगढ़ के रास्ते गुमला में प्रवेश किये. गुमला में रात्रि विश्राम के बाद बुधवार को वे रांची के लिए रवाना हो गये,
जहां वे पदयात्रा का समापन करेंगे. गुमला पहुंचने पर डालटन ने कहा कि अभी तक कई नदियों की स्थिति देखी है. महाराष्ट्र से लेकर झारखंड तक नदियां सूखी हुई हैं. सिर्फ बरसात के दिनों में पानी नजर आता है. लेकिन बरसात खत्म होते ही नदियां सूख जाती हैं. झारखंड में काफी हद तक पेड़ पौधे हैं. लेकिन जल संरक्षण न के बराबर है. जल, जंगल व जमीन पर बढ़ते एकाधिकार एवं उससे पर्यावरण के खतरे को रेखांकित करने के बाद अब इस समस्या के प्रति जन-जागरुकता जरूरी है. डालटन के साथ पदयात्रा में महाराष्ट्र के परीक्षित तामुली, वाराणसी के पंकज मिश्र, विक्की राजपूत और झारखंड के शशिकांत हैं. गुमला में लघु फिल्म निर्माता विनोद कुमार ने स्वागत किया.