भरनो : गुमला-रांची राष्ट्रीय उच्च पथ में शहर के ब्लॉक चौक से अस्पताल चौक तक मुख्य पथ काफी खराब हो चुकी है. स्कूल चौक से अस्पताल चौक तक जगह-जगह हुए गड्ढे से लोग परेशान हैं. सड़क खराब होने के कारण प्रतिदिन दोपहियों की दुर्घटनाएं होती रहती है. स्थानीय लोगों ने इस ओर संबंधित विभाग के अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया है.
इसके बावजूद एनएच के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं. ज्ञातव्य है कि एनएच के द्वारा दोनों ओर पक्की नाली का निर्माण कराया गया है, परंतु नाली की उंचाई सड़क से उपर होने के कारण सड़क की पानी नाली में नहीं जाता है. सबसे मजेदार बात तो यह है कि एनएच द्वारा बनवाये गये नाली के पानी की निकासी भी कहीं नहीं है.
विदित हो कि पिछले वर्ष नाली निर्माण के समय स्थानीय विधायक गीताश्री उरांव ने शिकायत मिलने पर कार्य स्थल का निरीक्षण किया था. उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया था कि विभाग के वरीय अधिकारियों से इस संबंध में बात कर समस्या का समाधान किया जायेगा. इसके बावजूद स्थिति जस का तस बनी हुई है.
जल जमाव से परेशान : राष्ट्रीय उच्च पथ से सटे स्कूल चौक से बालिका स्कूल जाने वाले सड़क में जल जमाव से लोग काफी परेशान हैं. स्थानीय लोगों ने इस ओर स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया है. परंतु इस ओर अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किया गया. ज्ञात हो कि इस सड़क से उच्च व मध्य विद्यालय की बालिकाओं का आना-जाना लगा रहता है.